17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

24 घंटे में सात कोरोना संक्रमित मरीज मिले, कुल संख्या हुई 547

-कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की भी बढ़ रही संख्या-15 मरीजों को ओर किया डिस्चार्ज, रिकवरी रेट बढ़कर 79.52 प्रतिशत हुआ

2 min read
Google source verification

खंडवा

image

Manish Arora

Jul 23, 2020

24 घंटे में सात कोरोना संक्रमित मरीज मिले, कुल संख्या हुई 547

-कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की भी बढ़ रही संख्या-15 मरीजों को ओर किया डिस्चार्ज, रिकवरी रेट बढ़कर 79.52 प्रतिशत हुआ

खंडवा.
कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला अब धीमा हो रहा है। पिछले तीन दिनों से इकाई की संख्या में मरीज सामने आ रहे है। बुधवार को 5 नए मरीज मिले, जबकि मंगलवार रात को दो मरीज सामने आए थे। इस तरह पिछले 24 घंटे में 7 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिसमें 6 ग्रामीण क्षेत्रों के मरीज शामिल है। अब जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 547 हो गई है। वहीं, 15 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। पिछले दो दिन में 50 मरीज डिस्चार्ज होने के बाद जिले का रिकवरी रेट भी अच्छा हो गया है। बुधवार को 15 मरीज डिस्चार्ज हुए, जिसके बाद ठीक होकर घर वापसी करने वाले मरीजों की संख्या 435 हो गई है।
जिला महामारी अधिकारी डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि मंगलवार रात को मेडिकल कॉलेज की जांच रिपोर्ट में दो मरीज पॉजिटिव पाए गए है। जिसमें शिवपुरम कॉलोनी खंडवा निवासी बुजुर्ग महिला और मूंदी सिविल अस्पताल का एक कर्मचारी शामिल है। बुधवार को मेडिकल कॉलेज से कुल 158 सैंपल की रिपोर्ट आई है। जिसमें से 5 पॉजिटिव और 153 निगेटिव पाए गए। पॉजिटिव मरीजों में ग्राम दोंगलिया, मूंदी के सातमोहनी, टेमीकलां, चमाटी और बलवाड़ा के शिव मंदिर गली निवासी मरीज है। ये सभी मरीज हाई रिस्क कांटेक्ट ट्रेसिंग वाले सैंपल से सामने आए है। वहीं, बुधवार को 15 मरीजों को ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया है। जिसमें से 11 मरीज खंडवा कोविड अस्पताल सेख् 3 मरीज इंदौर से और एक मरीज होम आइसोलेट का ठीक हुआ है।
एक्टिव केस 17 प्रतिशत
जिला महामारी अधिकारी डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि जिले में अब तक कुल 11347 सैंपल लिए जा चुके है। अब तक कुल 547 की रिपोर्ट पॉजिटिव तथा 10263 की रिपोर्ट निगेटिव आईं है। कुल 435 मरीजों को अब तक संक्रमण मुक्त होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। खंडवा जिले में कोरोना संक्रमण के कुल एक्टिव मरीज 93 है। खंडवा जिले में कोविड मरीजों के एक्टिव केस का प्रतिशत 17 है, जबकि मप्र के एक्टिव केस का प्रतिशत 29.39 है। इसी तरह खंडवा जिले का रिकवरी रेट 79.52 है, जबकि प्रदेश स्तर पर यह दर 67.47 है। जिले का डेथ रेट भी 3.47 प्रतिशत है।