29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यशराज बैनर की फिल्म की शूटिंग, महेश्वर में दस महीने बाद लाइट, एक्शन, कैमरा

- बालीवुड़ की पसंद बना महेश्वर - कलाकार विक्की कौशल और हीरोइन मनुषी चिलर पहुंचे- पहले मांडव फिर महेश्वर में होगी शूटिंग

2 min read
Google source verification
9.png

खंडवा. पर्यटन नगरी महेश्वर और बालीवुड का नाता एक बार फिर जुडऩे जा रहा है। कोरोना काल के चलते पिछले दस महीने से धार्मिक नगरी को पर्यटकों का इंतजार था, जो खत्म हुआ। यहां यशराज प्रोड्क्शन बैनर के तहत फिल्म की शूटिंग होने जा रही है। इसके लिए मंगलवार दोपहर को फिल्म की हीरोइन मनुषी चिलर एवं हीरो विक्की कौशल राजवाड़ा महेश्वर पहुंचे। दोनों कलाकार मास्क पहने हुए थे। होटल के मैनेजर रोहित सिंह ने उन्हें रिसीव किया । फिल्म की यूनिट ने महेश्वर किले की लोकेशन देखी। बताया जा रहा है कि फिल्म के गाने का शूट किया जाना है। यह कॉमेडी फिल्म होगी। यशराज फिल्म प्रोड्क्शन का 50 वां प्रोजेक्ट है।

सूत्रों की माने तो आदित्य चोपड़ा इस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित है, वो इस फिल्म को यशराज फिल्म के 50 साल पूरे होने पर अनाउंस की जा रही है। अपने पिता के 88 वर्ष पूर्ण होने पर इस फिल्म को अनाउंस कर रहे है । नाम को लेकर गोपनीयता बरती गई है। कयास लगाया जा रहा है कि फिल्म बनाने के बाद ही नाम की घोषणा होगी। 2021 में बनने वाली सभी फिल्मों को व्हायआरएफ प्रोजेक्ट 50 नाम दिया गया है जिसका नया लोगो भी जारी किया है । मनुषी चिलर को यश राज फिल्म्स के दो बड़े प्रोजेक्ट मिले हंै। वह इस फिल्म के अलावा फिल्म पृथ्विराज में अक्षय कुमार के साथ नजर आएगी ।

आज मांडव और कल महेश्वर में शूटिंग
सूत्रों की मानें तो शूटिंग के लिए मांडव, महेश्वर और ओंकारेश्वर को पंसद किया गया है। पहले दिन यानी 3 फरवरी बुधवार को मांडव में टीम यूनिट शूट करेगी। इसके बाद चार फरवरी को महेश्वर और फिर ओंकोरश्वर में कुछ सीन भी फिल्माए जाएंगे ।