
कोरोना संक्रमण से मृत हुए लोगों को श्रद्धांजलि देने एसआई राधेश्याम मालवीय ने मुंडन कराया।
बोरगांव बुजुर्ग. (खंडवा) देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण से मृत व्यक्तियों को एक सब-इंस्पेक्टर और आरक्षक ने अपना मुंडन कराकर श्रद्धाजंलि अर्पित की है। मृतकों की प्रति सहानुभूति रखते हुए एसआई राधेश्याम मालवीय और आरक्षक अरविंद बाकले ने मुंडन कराया है। एसआई मालवीय पंधाना थाना क्षेत्र में आने वाली बोरगांव पुलिस चौकी के प्रभारी है। उसी पुलिस चौकी में आरक्षक अरविंद बालके भी पदस्थ है। लॉक-डाउन चलने से सैलून दुकान बंद है। इसलिए उन्होंने अपने स्टाफ के एएसआई प्रताप सिंह वास्कले से चौकी प्रभारी मालवीय और आरक्षक ने चौकी परिसर में सिर मुंडवाया। पुलिस चौकी प्रभारी मालवीय ने बताया महामारी ने हमारे देश में 200 से अधिक परिवार में मातम फैलाया है। हमारे देश के सभी भाई हमारे परिवार के सदस्य है। हिंदु रीति-रिवाज के अनुसार जब हमारे परिवार में मृत्यु होती है तो सिर मुंडवाया जाता है।
चौकी प्रभारी व आरक्षक ने कहा भारत देश हमारा परिवार है और महामारी में मृत लोग भी हमारे परिवार के ही है। इस दुख की घड़ी में अपना सिर मुंडवाकर सभी को श्रृद्धांजलि अर्पित की है। पुलिस विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों और ग्रामीणों ने चौकी प्रभारी मालवीय और आरक्षक के इस तरह श्रद्धाजंलि अर्पित करने के कार्य की सराहना की।
Published on:
13 Apr 2020 12:31 am
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
