16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिकल सेल एनीमिया एक अनुवांशिक रोग है- राज्यपाल

-राज्यपाल ने हीमोग्लोबिनोपैथी मिशन की कार्यशाला को किया संबोधित-सिकल सेल एनीमिया स्क्रीनिंग शिविर का किया शुभारंभ-शिविर में 230 मरीजों की हुई जांच, 106 के लिए सैंपल, 6 बच्चे चिह्नित

2 min read
Google source verification

खंडवा

image

Manish Arora

May 31, 2022

सिकल सेल एनीमिया एक अनुवांशिक रोग है- राज्यपाल

खंडवा. स्क्रीनिंग शिविर में आए बच्चे को दुलारते राज्यपाल।

खंडवा.
सिकल सेल एनीमिया एक अनुवांशिक रोग है, जब तक खून की जांच न कराई जाएं, तब तक इस रोग की जानकारी नहीं मिलती। यह बात प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने जिला अस्पताल सह मेडिकल कॉलेज के ए-ब्लॉक में मप्र राज्य हीमोग्लोबिनोपैथी मिशन के अंतर्गत आयोजित सिकल सेल एनीमिया की स्क्रीनिंग एवं प्रबंधन की कार्ययोजना का उन्मुखीकरण में कही। सोमवार को राज्यपाल ने जिला अस्पताल सह मेडिकल कॉलेज में सिकल सेन एनीमिया स्क्रीनिंग शिविर का शुभारंभ भी किया।
राज्यपाल मंगू भाई पटेल सोमवार सुबह हेलीकॉप्टर से केंद्रीय विद्यालय स्थित हेलीपेड पहुंचे। यहां जिले की प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, वन मंत्री डॉ. विजय शाह ने उनका स्वागत किया। राज्यपाल जिला अस्पताल सह मेडिकल कॉलेज के ए-ब्लॉक पहुंचे, जहां सिकल सेल एनीमिया की स्क्रीनिंग एवं प्रबंधन की कार्ययोजना का उन्मुखीकरण की कार्यशाला को संबोधित किया। कार्यक्रम का आरंभ पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्रगान धुन बजाकर किया गया। इसके बाद राज्यपाल द्वारा दीप प्रज्जवलन किया गया तथा अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर अनूप कुमार सिंह द्वारा जिले की सभी तहसील तथा ब्लॉक स्तर की स्वास्थ्य संस्थाओं में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में अवगत कराया गया।
बच्चों से चर्चा की, प्रदर्शनी का अवलोकन किया
कार्यशाला के बाद राज्यपाल ने बी-ब्लॉक स्थित सिकल सेल एनीमिया स्क्रीनिंग शिविर का फीता खोलकर शुभारंभ किया। सिकल सेल एनीमिया की सेंपलिंग दे रहे बच्चों से भी चर्चा की और लैब टेक्नीशियन से चर्चा कर जानकारी ली। इस दौरान राज्यपाल ने स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग, महिला बाल विकास विभाग द्वारा सिकल सेल एनीमिया से संबंधी लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। इस दौरान पैथालॉजिस्ट चिकित्सकों से व आयुष चिकित्सकों से चर्चा कर उनके उपचार संबंधी जानकारी ली। कार्यक्रम में उपस्थित सिकल सेल एनीमिया बीमारी से ग्रसित बच्चें को भी राज्यपाल द्वारा देखा गया तथा उसके उपचार के लिए उपस्थित स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए।
शिविर में 36 बच्चे चिह्नित, दोबारा होगी जांच
सिकल सेल एनीमिया स्क्रीनिंग शिविर में सोमवार को कुल 230 मरीजों की जांच की गई। जिसमें अधिकतर बच्चे शामिल थे। इसमें से 106 बच्चों का सिकल सेल टेस्ट किया गया। जिसमें प्राथमिक रूप से 36 बच्चे चिह्नित किए गए। इनमें से 6 बच्चों के कंफर्मेटिव टेस्ट कर पुष्टी की जाएगी। यदि सिकल सेल पाया जाता तो इनके माता-पिता व करीबी परिजनों के टेस्ट भी होंगे।