19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंहस्थ 2028… ओंकारेश्वर में रोजाना 3 से 5 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान, बना रहे रणनीति

-एडीजी इंटेलीजेंस पहुंचे ओंकारेश्वर, क्राउड कंट्रोल मैनेजमेंट पर की चर्चा -जेपी चौक, झूला पुल सहित सभी पार्किंग का किया निरीक्षण, दिए निर्देश -आइजी, डीआइजी, कलेक्टर, एसपी के साथ बैठकर किया व्यवस्थाओं पर मंथन

2 min read
Google source verification

खंडवा

image

Manish Arora

Jul 17, 2025

singhasth 2028

खंडवा. जेपी चौक पर क्राउड कंट्रोल मैनेजमेंट पर मंथन करते एडीजी इंटेलीजेंस।

सिंहस्थ 2028 को लेकर तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में अभी से क्राउड कंट्रोल मैनेजमेंट की तैयारी में पुलिस विभाग जुट गया है। पुलिस विभाग अनुमान लगा रहा है कि सिंहस्थ के दौरान रोजाना 3 से 5 लाख लोगों के आने की संभावना है। जिसे ध्यान में रखते हुए रणनीति तैयार की जा रही है। बुधवार को एडीजी इंटेलीजेंस ने ओंकारेश्वर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों के साथ मंथन किया। इस दौरान एडीजी इंटेलीजेंस ने करीब दो घंटे ओंकारेश्वर में भीड़ वाले स्थानों का जायजा भी लिया।

बुधवार सुबह एडीजे इंटेलीजेंस साई मनोहर तीर्थ नगरी पहुंचे और सबसे पहले भगवान ओंकारनाथ ज्योतिर्लिंग दर्शन किए। यहां आइजी अनुराग, डीआइजी निमाड़ रेंज सिद्धार्थ बहुगुणा, कलेक्टर ऋषव गुप्ता, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय के साथ तीर्थनगरी का निरीक्षण किया। एडीजे इंटेलीजेंस ने झूला पुल, नया झूला पुल, ममलेश्वर महादेव, जेपी चौक, बस स्टैंड, ट्रेचिंग ग्राउंड, हैलीपेड, गणेश नगर पार्किंग का भी जायजा लिया। इसके बाद एडीजे एकात्म धाम पहुंचे और बैठक में सभी अधिकारियों से चर्चा की। यहां करीब तीन घंटे तक व्यवस्थाओं को लेकर मंथन किया गया। इसके बाद एकात्म धाम परिसर में एडीजे इंटेलीजेंस ने आइजी, डीआइजी, कलेक्टर, एसपी के साथ पौधरोपण भी किया। यहां 10-10 फीट के पौधे लगाए गए, ताकि सिंहस्थ से पहले वह पेड़ बनकर छाया दे सकें।

पुलिस का पूरा ध्यान भीड़ मैनेजमेंट पर
बैठक में कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने बताया कि भीड़ कंट्रोल करने के लिए ओंकारेश्वर में दो नए पुल का निर्माण किया जाना है। इसमें जेपी चौक और पुराने झूला पुल के समानामंतर पुल बनाकर वहां से आवागमन किया जाएगा। जेपी चौक और पुराना बस स्टैंड के पास से एकांकी मार्ग करने का भी प्रस्ताव है। इस दौरान एडीजी इंटेलीजेंस ने ओंकारेश्वर और ममलेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन व्यवस्था की जानकारी ली और कहा कि कम से कम समय में ज्यादा लोगों को सुगमता से दर्शन किस तरह से कराए जा सकते है, इस पर फोकस किया जाए।

एसपी ने दी सिंहस्थ के कार्यों की जानकारी
बैठक में पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने सिंहस्थ के दौरान पुलिस व्यवस्था की जानकारी भी दी। यहां पुलिस विभाग द्वारा नया यातायात थाना निर्माण के साथ स्टाफ क्वाटर, कंट्रोल रूम आदि का निर्माण होना है। बैठक में यातायात को लेकर भी चर्चा की गई। इंदौर, भोपाल, खंडवा, खरगोन से आने वाले वाहनों की भीड़ कंट्रोल के लिए रास्ते में पडऩे वाले थानों में पार्किंग व्यवस्था का भी प्लान बनाया गया, ताकि एक साथ हजारों वाहन तीर्थनगरी में प्रवेश न कर सकें। बैठक में एसडीएम पुनासा शिवम प्रजापति, एएसपी ग्रामीण राजेश रघुवंशी, एसडीओपी पुनासा मनहर गवली, टीआइ मांधाता अनोख सिधिया भी मौजूद रहे।

मार्केण्डेय आश्रम पहुंच कलेक्टर, एसपी
शाम 5 बजे करीब एडीजे इंटेलीजेंस ओंकारेश्वर से रवाना हुए। इसके बाद कलेक्टर ऋषव गुप्ता, एसपी मनोज कुमार राय मार्केण्डेय आश्रम भी पहुंचे। यहां उन्होंने महामंडलेश्वर स्वामी सच्चिदानंद सरस्वती से भी चर्चा की। मार्केण्डेय आश्रम का खासगी ट्रस्ट से चल रहे भूमि विवाद की जानकारी ली। भविष्य में मार्केण्डेय आश्रम के आसपास से भी अतिक्रमण हटाने की योजना है।