
खंडवा. खंडवा के संत सिंगाजी थर्मल पावर प्लांट में पदस्थ राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल (SISF) के एक जवान ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। जवान ने खुद की सर्विस एसएलआर गन से अपने जबड़े में गोली मारी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है जिसके कारण आत्महत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है। मृतक जवान भिंड जिले का रहने वाला था और आशंका है कि पारिवारिक कलह के चलते जवान ने आत्मघाती कदम उठाया है।
एसएलआर गन से खुद को मारी गोली
जानकारी के मुताबिक भिंड के रहने वाले 28 साल के जवान अनुज सिंह ने शुक्रवार की रात करीब 12 बजे अपने घर में खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। बताया गया है कि सितंबर 2022 से जवान अनुज अपने परिवार के साथ रहते थे उसके परिवार में पत्नी और एक बेटा-बेटी है। दो दिन पहले ही वो पत्नी व बच्चों को मायके में छोड़कर आया था। शुक्रवार रात को वो ड्यूटी पर था और वहां से लौटकर आने के बाद घर में खुद के जबड़े से एसएलआर गन लगाकर खुद को गोली मार ली। गोली जबड़े को चीरते हुए छत से जाकर टकराई। पोस्टमार्टम में ये बात पता चली है।
आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं
पुलिस को घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। बताया जा रहा है कि पारिवारिक कलह में उसने ये कदम उठाया है फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।पुलिस के मुताबिक सुरक्षा बल के जवान ने खुद को गोली मारी है। वह सिंगाजी प्लांट में तैनात था। परिवार को घटना की जानकारी दी है। जवान का भाई शव लेने आया था, लेकिन पुलिस ने मना कर दिया। परिवार के बयान दर्ज होने के बाद ही शव को परिजन के सुपुर्द करेंगे।
देखें वीडियो- युवक ने दी टीआई की गाड़ी को बम से उड़ाने की धमकी
Published on:
25 Feb 2023 06:05 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
