18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केले से भरे ट्रक से टकराई स्लीपर बस, चालक की मौत, 17 यात्री घायल

इंदौर से अमरावती जा रही थी बस, रोशिया गांव के पास हुआ हादसा, निमार्णाधीन सड़क है घटना का कारण

2 min read
Google source verification
Sleeper bus collided with banana-laden truck, driver dies

Sleeper bus collided with banana-laden truck, driver dies

खंडवा. इंदौर से अमरावती जा रही स्लीपर कोच बस सामने से आ रहे केले से भरे ट्रक से टकरा गई। देशगांव चौकी क्षेत्र में रोशिया गांव के पास यह हादसा बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात पौने दो बजे हुआ। दोनों वाहनों की टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक और बस के केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। ट्रक चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि बस चालक समेत 17 यात्री घायल हुए हैं। इनमें आधा दर्जन यात्रियों को गंभीर चोट आई है। घटना की सूचना मिलने के बाद चौकी प्रभारी राजू पाटिल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायलों को अस्पताल रवाना करते हुए स्टेट हाइवे का यातायात बहाल कराया। पता चला है कि हंस ट्रेवल्स की स्लीपर कोच बस एमपी 09 एफए 5205 की टक्कर ट्रक एमपी 07 एचबी 5835 से हुई है।
ट्रक चालक की गलती
हादसे में ट्रक चालक पप्पू उर्फ सिरमौरा पिता लोटन सिंह गूजर निवासी ग्वालियर की मृत्यु हुई है। इस घटना के बाद पता चला कि केले से भरे ट्रक में सिर्फ चालक अकेला था। जबकि लोड और लंबी दूरी के माल वाहक भारी वाहनों में खलासी का साथ होना भी परिवहन नियमों में है। चालू रास्ते में रोशिया के पास ढाल होने पर भी ट्रक चालक ने रफ्तार पर नियंत्रण नहीं रखा और घटना हो गई।
सड़क पर जगह नहीं
घटना स्थल पर सड़क निर्माणाधीन है। खंडवा से सनावद के रास्ते में दाहिने ओर पक्की पुरानी सड़क बनी है और सड़क किनारे ही मुरुम के टीले बने हैं। बायीं ओर कच्ची सड़क का काम चल रहा है। ट्रक सनावद की ओर पक्की सड़क से जा रहा था, तभी सामने से आ रही बस को सड़क पर जगह नहीं मिली। ट्रक चालक ने गलत साइड अपनाई जिससे बस टकरा गई। इस घटना के बाद दोपहर क्षतिग्रस्त वाहन घटना स्थल पर ही खड़े रहे। जबकि यह दुघर्टना बाहुल्य क्षेत्र है।
यह यात्री घायल हुए
इंदौर से अमरावती जाने वाली बस की टक्कर होने पर उसमें सवार 17 यात्री घायल हुए हैं। घायलों में जाकिर पिता नासिर मोहम्म्द (32) निवासी खंडवा, मयंक पिता मोहन (28) निवासी मलकापुर, विजय रंगे पिता रामचंद्र राव (48) निवासी खंडवा, माधव पिता सुन्दर (27), धरम पिता सुरेश (30) निवासी बेटमा, पूनम बालाजी पति राजकुमार निवासी अकोला, दीपक बालाजी पिता राजकुमार (40) निवासी अकोला, निशा रावत पति दिनकर रावत (52) निवासी खंडवा, तेजस्वनी पति किशोर (27) निवासी खंडवा, हेमा जायसवाल पति अंकुश जायसवाल निवासी इंदौर, राजकुमारी पति मनोहरलाल (55) निवासी निवासी इंदौर, मनोहर लाल पति चुन्नी लाल (65) निवासी इंदौर, कैलाश पिता लाकेन्द्र (20) निवासी उप्र, हरशल पिता गणेश राव (28) निवासी अमरावती, अंकुश पिता घनश्याम (32) निवासी इंदौर, बस चालक जितेन्द्र पिता देवकरण (40) निवासी आगर, इमरान पिता जाकिर (23) निवासी नैनीताल शामिल हैं।