3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारतीय अंग दान दिवस पर विशेष : खंडवा में दधीचि का इंतजार, महाराष्ट्र, जबलुपर, सागर से उधार की बॉडी से पढ़ाई कर बन रहे डॉक्टर

मेडिकल काॅलेज खंडवा के एनाटॅामी विभाग में 60 बॉडी रखने और पढ़ने की क्षमता है। चिकित्सा छात्रों को मानव संरचनएं पढ़ने के लिए हर साल 12 बॉडी की जरूर होती है, 7 साल में सिर्फ 16 देहदान हुए हैं। पढ़ने के लिए मात्र 7 बॉडी उपलब्ध

2 min read
Google source verification

खंडवा

image

Rajesh Patel

Aug 03, 2025

Department of Anatomy

मेडिकल काॅलेज के एनाटॉमी विभाग में मानव संरचना का अध्ययन करते छात्र

मेडिकल काॅलेज खंडवा के एनाटॅामी विभाग में 60 बॉडी रखने और पढ़ने की क्षमता है। चिकित्सा छात्रों को मानव संरचनएं पढ़ने के लिए हर साल 12 बॉडी की जरूर होती है, 7 साल में सिर्फ 16 देहदान हुए हैं। पढ़ने के लिए मात्र 7 बॉडी उपलब्ध

7 साल में सिर्फ 16 देहदान

शासकीय मेडिकल कॉलेज में मानव संरचनाएं पढ़ने छात्रों को दधीचि का इंतजार है। छात्र देह और अंगों के नहीं मिलने से मानव संरचनाओं का अध्ययन नहीं कर पा रहे हैं। कॉलेज को खुले सात साल हो गए। अब तक सिर्फ 16 देहदान हुए हैं। कॉलेज में पहला बैच महाराष्ट्र से तीन बॉडी उधार लेकर अध्ययन शुरू किया था। अब तक जबलपुर से 3 और सागर से दो बॉडी ले चुके हैं।

120 छात्रों को पढ़ने सिर्फ 7 बॉडी उपलब्ध

120 छात्रों को अध्ययन करने 60 बॉडी की क्षमता है। पढ़ने के लिए सिर्फ 7 बॉडी उपलब्ध है। छात्र ग्रुप बनाकर मानव संरचनाएं पढ़ रहे हैं। एक साथ छात्रों को पढ़ने बॉडी नहीं हैं। एनाटॅामी विभाग के एचओडी डॉ विनीत कुमार गोहिया ने देह व अंग दान के लिए आगे आने का आग्रह किया है।

मरणोंपरांत 155 ने देह व अंगदान करने की घोषणा

अंगदान दिवस पर देहदानी परिवार के एक सदस्य को 3 अगस्त को भोपाल में मुख्यमंत्री सम्मानित करेंगे। नेत्रदान देहदान एवं अंगदान जनजागृति समिति संयोजक नारायण बाहेती ने बताया कि मरणोपरांत 155 ने मृत देह मेडिकल को दान करने की घोषणा की है। अब तक 18 का देहरान कराया। इसमें दो इंदौर को भेजा गया है।

देहदान कराने का प्रयास कर रहे ये समाजसेवी

नारायण बाहेती, डॉ सोमिल जैन, प्रहलाद तिरोले,सुनील जैन,अनिल बाहेती, राजीव शर्मा, राजीव मालवीय, सुरेंद्रसिंह सोलंकी, गांधी प्रसाद गदले, घनश्याम वाधवा, डॉ राधेश्याम पटेल, महेश पटेल, रणवीरसिंह चावला, चंचल गुप्ता, आशा उपाध्याय समेत लायंस क्लब खंडवा ,महर्षि देहदान समिति के सदस्य शामिल हैं।

भोपाल में इन्हें किया जाएगा सम्मानित

कॉलेज में 9 मई 24 को मोतीलाल कुमावत के देहदान के लिए बेटे मनीष कुमावत को भोपाल में सम्मानित किया जाएगा। इसी तरह 31 जुलाई 24 को प्राणहिता शुक्ला के देहदान पर आशीष शुक्ला, (19 सितंबर 24 को भरत कुमार कुमरावत के देहदान के लिए आशीष कुमरावत को, 16 दिसंबर 24 को अजय जैन के देहदान के लिए शास्वत जैन, 15 मार्च 2025 को रंजना बहड़िया के देहदान के लिए मनोज बहड़िया, नरेंद्र कौर सलूजा के देहदान के लिए जगदीप सलूजा को सम्मानित किया जाएगा।

अस्पताल में नुक्कड़ नाटक से किया प्रेरित

अस्पताल में शनिवार को अंगदान-देहदान को बढ़ावा देने अंगदान-जीवन संजीवनी अभियान की थीम पर आधारित हेल्थ-टाॅक, नुक्कड़ नाटक किया गया। इंटर्न छात्रों अंगदान-देहदान के लिए प्रेरित किया। देहदान करने वाले सम्मानित व्यक्तियों के नाम संबोधित किए गए। इस अवसर पर अधिष्ठाता डॉ संजय कुमार दादू, डॉ अनंत टी. पवार, डॉ अरूणेंद्र नीरत, अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर रंजीत बडोले, उप अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर सुनील बाजोलिया समेत पीजी छात्र-छात्राए समेत अन्य रहे। प्रदर्शनी के जरिए जागरूक किया।