
st johns and babar hostel won the football match
खंडवा. सांसद कप फुटबॉल प्रतियोगिता में शुक्रवार को सेंट जोंस खंडवा और बाबर हॉस्टल बॉयज की टीम ने मैच जीते। इस अवसर पर अतिथि के रूप में जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी रुचि शर्मा भी खिलाडि़यों को उत्साहवर्धन करने के लिए मौजूद रहीं। इनके अलावा पार्षद सोमनाथ काले, सुनील जैन भी उपिस्थत रहे। गुरु गोविंद सिंह स्टेडियम में निमाड़ फुटबॉल क्लब के तत्वाधान में सांसद कप फुटबॉल 2- 0 से सेंट जोंस की टीम जीती। सनावद डीएफसी बुरहानपुर और बाबर हॉस्टल बॉयज बुरहानपुर के बीच हुए मैच में बाबर हॉस्टल बॉयज बुरहानपुर 1- 0 से जीती। कार्यक्रम का संचालन चेतन गोहर ने किया। रेफरी शिवदास कामले, राजेन्द्र नायडू, अविनाश मार्कण्डेय थे। मैच के दौरान हर्षभान तिवारी, आशीष चटकेले, कृष्णा गौर, चंद्रेश पचौरी, राकेश पाठक, अनिल भगत, अनिल वर्मा, लोकेंद्र सिंह गोड, संजय राणा, रेहान शेख, राम सिंह रावत, जितेन्द्र सिसोदिया, विवेक सारसर, प्रदीप यादव सहित खेल प्रेमी उपस्थित रहे। दूसरी ओर जिमखाना क्रिकेट क्लब और श्री दादाजी क्रिकेट एकेडमी के बीच मैच हुआ। जिमखाना क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 168 रन बनाए। जिसमें जिमखाना क्लब के विकास मिश्रा ने 41 रन, नीरज यादव ने 40 रन, सचिन जांगिड़ ने 38 रनों का योगदान दिया। दादाजी क्रिकेट एकेडमी के नरेश खराले ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दादाजी क्रिकेट एकेडमी की टीम 19.4 ओवर में 116 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जिसमें जय ने 23 एवं सोनू ने 19 रन बनाए। जिमखाना क्लब के सौरव पंडित एवं निखिल चौहान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4- 4 विकेट लिए और यह मैच जिमखाना क्लब ने 52 रनों से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच सौरव पंडित को दिया गया। मैच के एंपायर अरविंद मेहरा, कृष्णकांत भार्गव एवं स्कोरर निखिल वर्मा रहे। कमेंटेटर अनिल भगत एवं फिरोज खान रहे। शनिवार का मैच तिरुपति क्रिकेट क्लब एवं सुपर किंग के बीच खेला जाएगा।
Published on:
13 Jan 2023 09:49 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
