14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस पेड़ को बचाने के लिए तीन सौ से ज्यादा महिला-पुरुषों ने गंवा दी अपनी जान

तीन सौ से ज्यादा महिला-पुरुषों ने गंवा दी अपनी जान

2 min read
Google source verification
state tree of rajasthan khejri

state tree of rajasthan khejri

खंडवा.
खेजड़ी का वृक्ष अब विश्नोई समाज के घरों की नई पहचान बनेगा। खेजड़ी के पौधे रोपने के लिए अभा विश्नोई युवा संगठन समाज के घर-घर जाकर एक-एक पौधा वितरित करेगा। साथ विश्नोई समाज के गांवों के एक चौराहा को पर्यावरण प्रेमी अमृतादेवी विश्नोई के नाम दिया जाएगा। यह निर्णय हरदा में अखिल भारतीय विश्नोई युवा संगठन की वार्षिक बैठक में गुरु जम्भेश्वर भगवान के जन्मदिवस के अवसर पर लिया है।

खेजड़ी के वृक्षों के प्रति लोगों में जागरुकता

अभा विश्नोई युवा संगठन के खंडवा जिला इकाई अध्यक्ष मनीष विश्नोई ने बताया पर्यावरण रक्षा के लिए प्रेरित करने व खेजड़ी के वृक्षों के प्रति लोगों में जागरुकता लाने के उद्देश्य से यह निर्णय लिए गया है। विश्नोई समाज अपने गुरू जंभेश्वर भगवान के बताए नियमों का सख्ती से पालन करता है।

खेजड़ी का पौधा लगाने अभियान चलाया जाएगा
खेजड़ी का पौधा लगाने अभियान चलाया जाएगा। इसकी पहल खंडवा जिले के सोनखेड़ी, हरदा जिले के नीमगांव और देवास जिले के खातेगांव से शुरू करेगा। इसके लिए आनंद कालीराणा, मनीष बेनिवाल, बृजेश जाणी, लोकेश गोदारा को अपने-अपने क्षेत्र की क्षेत्रों की जिम्मेदारियां सौंपी गई है। खेजड़ी के पौधे आशापुर की नर्सरी से खरीदे जाएंगे।


मृत्युभोज न करने का लिया संकल्प
वार्षिक बैठक में समाज के 40 युवाओं ने मृत्युभोज न करने का निर्णय लिया है। 31 युवाओं ने रक्तदान कार्यक्रम किया। इसके अलावा नशामुक्ति, पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा जागरुकता लाने के लिए प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा।


खेजड़ी के वृक्षों को बचाने के लिए अमृतादेवी सहित 363 लोग हुए थे शहीद
विश्नोई समाज पर्यावरण के प्रति अपनी श्रद्धा के लिए जाना जाता है। विश्नोई समाज अपने गुरू जंभेश्वर भगवान के बताए नियमों का सख्ती से पालन करता है। वर्ष 1730 में राजस्थान के खेजड़ली गांव में खेजड़ी के वृक्षों को बचाने के लिए समाज की अमृतादेवी विश्नोई के नेतृत्व में 363 महिला-पुरुष शहीद हुए थे। उसी खेजड़ी का वृक्ष अब विश्नोई समाज की पहचान बनेगा।