ग्राम पिपलानी में रहने वाले राजा पिता बाबू मानकर ने 13 मार्च को किल्लौद थाने में अपनी बाइक चोरी की शिकायत दर्ज करवाई थी। उसका कहना था कि उसकी बाइक क्रमांक एमपी 12-जेडइ-8631कोई अज्ञात चोर चुराकर ले गया। केस दर्ज कर पुलिस बाइक को तलाश रही थी। करीब दो माह बाद पुलिस ने आरोपी जितेंद्र पिता प्रकाशचंद्र निवासी पिपलानी को गिरफ्तार किया है। राजा की बाइक उसी के गांव में रहने वाले जितेंद्र ने चुरा ली थी।
किल्लौद थाना प्रभारी विजय वर्मा ने बताया कि आरोपी जितेंद्र को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। उसने बताया कि बाइक चुराकर उसने हरदा में रेलवे स्टेशन के पास खड़ी कर दी थी। इसके बाद थाने से टीम भेजकर बताए गए स्थान पर सर्चिंग कर बाइक को जब्त किया है।