
khandwa News
खंडवा. भगवंतराव मंडलोई कृषि कॉलेज खंडवा सहित प्रदेशभर के कृषि कॉलेजों में शुक्रवार को प्रदेश व कृषि मंत्री सचिन यादव के खिलाफ नारेबाजी की। खंडवा में दोपहर 12 बजे से कॉलेज गेट बंद कर परिसर में विद्यार्थियों ने शिक्षा के निजीकरण व निजी कॉलेज के विद्यार्थियों को आसानी से कृषि कॉलेज में एडमिशन करने का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया। करीब आधा घंटे तक थर्ड ईयर और फाइनल ईयर के विद्यार्थी नारेबाजी करते रहे। विद्यार्थियों ने कहा निजी कॉलेज के विद्यार्थियों का शासकीय कृषि कॉलेज में एडमिशन नहीं होने देंगे। एडमिशन होंगे तो कृषि कॉलेज से बीएससी एग्रीकल्चर कर रहे विद्यार्थियों को नुकसान होगा। कॉलेज के विद्यार्थियों का कहना है कि 4 साल की बीएससी एग्रीकल्चर के बाद ही कृषि महाविद्यालय में प्रवेश मिलता था। लेकिन मप्र के कृषि मंत्री सचिन यादव ने प्राइवेट कॉलेज के छात्रों को पहली काउंसलिंग में रखने के साथ ही कॉलेज में एडमिशन करने का नियम निकाला है। इस नए नियम के विरोध में यह प्रदर्शन किया जा रहा है।
प्रदेश सरकार विश्वविद्यालय पर बना रही दवाब
विद्यार्थियों ने बताया आईसीएआर द्वारा आयोजित पीजी एंट्रेंस एग्जाम में निजी कृषि कॉलेज के विद्यार्थियों का प्रवेश निषेध कर दिया गया है। लेकिन पीजी एंट्रेंस एग्जाम में निजी कॉलेज के छात्र-छात्राओं को सम्मिलित करने के लिए मप्र सरकार विश्वविद्यालय पर दवाब बना रही है। जिससे एंट्रेंस एग्जाम में भी देरी हो रही। १ जून को परीक्षा होना थी, लेकिन अभी तक तारीख निश्चित नहीं हुई है।
परीक्षा में शामिल न करने की मांग
विद्यार्थियों ने राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति को पत्र लिख मांग कि है कि एग्जाम में निजी कॉलेज के विद्यार्थियों को सम्मिलित न किया जाए। जिससे विद्यार्थियों का हक दूसरों को न मिले।
विद्यार्थियों ने क्या कहा
शासकीय कृषि कॉलेज में प्रवेश के लिए प्रवेश पीएटी परीक्षा से चयनित होना होता है। जिसके लिए विद्यार्थी कठिन परिश्रम करते हैं। निजी कॉलेज में कुछ छात्र बिना परिश्रम करें व डोनेशन देकर प्रवेश ले लेते हैं।पीजी एंट्रेंस में शामिल करने से निजी कॉलेज के विद्यार्थियों को आसानी से प्रवेश मिल जाएगा।
गौरव पाटीदार, छात्र फाइनल ईयर
शासकीय कृषि कॉलेजों में सीट निर्धारित होती है। निजी कॉलेज के विद्यार्थियों के प्रवेश की पात्रता मिलने से शासकीय कॉलेज के विद्यार्थियों को प्रवेश मिलने में परेशानी आएगी। इसी कारण एंट्रेंस एग्जाम में देरी हो रही। 1 जून को होना थी। लेकिन अभी तक नहीं हुई।
श्रद्धा तारे, छात्रा यूजी फाइनल ईयर।
Published on:
07 Jun 2019 11:49 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
