
Students Protest against DEO
बड़वानी.
शिक्षा विभाग द्वारा संचालित मॉडल स्कूल को स्थानांतरण करने की तैयारी की जा रही है। फिलहाल उत्कृष्ट विद्यालय में चल रहे मॉडल स्कूल को अब शहर से पांच किमी दूर सजवानी के पास नए भवन में ले जाया जा रहा है। इसे लेकर विद्यार्थियों ने विरोध भी शुरू कर दिया है। विद्यार्थियों ने बुधवार को क्लास छोडकऱ डीईओ कार्यालय का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की।
बड़वानी से पांच किमी दूर ग्राम सजवानी में एक पहाड़ी पर पौने दो करोड़ की लागत से वर्ष 2018 में मॉडल स्कूल का नया भवन बनाया गया था। अव्यवस्थाओं के चलते इस भवन में तब से ही कक्षाएं संचालित नहीं हो रही है। अब जिला शिक्षा विभाग द्वारा इसे वहां ले जाने की पूरी तैयारी कर ली गई है। मॉडल स्कूल में कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक कक्षाएं संचालित होती है। इन कक्षाओं के विद्यार्थियों का कहना है कि वहां स्कूल जाने से बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। कोचिंग शहर में लगती है। कोचिंग कर इतनी दूर स्कूल जाना संभवन नहीं हो पाएगा। जो विद्यार्थी गांव से आते है, उनकी भी परेशानी होगी। यहां पहुंचने के लिए बस का किराया भी जेब पर आर्थिक बोझ बढ़ाएगा।
पेयजल की व्यवस्था भी नहीं
विद्यार्थियों ने बताया कि नए भवन में पीने के पानी की व्यवस्था भी नहीं है। गर्मियों में तो विद्यार्थियों को भारी परेशानी उठानी पड़ सकती है। छात्रा सारिका चौहान ने बताया कि यहां सुरक्षा व्यवस्था के भी इंतजाम नहीं है। ऐसे में यहां आने वाली छात्राओं को भी असुरक्षा का भय सता रहा है। उत्कृष्ट स्कूल के हिसाब से विभाग के पास पर्याप्त शिक्षक भी नहीं है। अतिथि शिक्षक ही वहां पढ़ा पाएंगे। इससे विद्यार्थियों की पढ़ाई पर भी असर पड़ेगा। विद्यार्थियों का कहना है कि वहां जाने के लिए उनके पालक भी मना कर रहे हैं। विद्यार्थियों ने जिला शिक्षा अधिकारी एमके निहाले से मांग की है कि पुराने स्थान पर ही मॉडल स्कूल संचालित किया जाए। जिला शिक्षा अधिकारी ने उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया है।
Published on:
28 Aug 2019 07:07 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
