MP: जून, जुलाई, अगस्त का एक साथ राशन वितरण शुरू, इ-केवायसी नहीं कराने वाले खाली हाथ लौटे
खाद्य विभाग ने पीओएस मशीन अपडेट की है। चालू माह में वितरण के दौरान पीओएस मशीन में इ-केवायसी नहीं कराने वाले 89 हजार सदस्यों के हिस्से के राशन पर रोक लगा दी है। विक्रेता बोले, इ-केवायसी कराओ, राशन ले जाओ इ-केवायसी के दौरान 16 हजार सदस्यों के नाम कटे, इसमें मृतक, विवाहित, पलायन व डुप्लीकेट वाले नाम शामिल
उचित मूल्य की दुकान पर इ-केवासी नहीं होने पर मशीन में नाम नहीं शो कर रहा है।
खाद्य विभाग ने पीओएस मशीन अपडेट की है। चालू माह में वितरण के दौरान पीओएस मशीन में इ-केवायसी नहीं कराने वाले 89 हजार सदस्यों के हिस्से के राशन पर रोक लगा दी है। विक्रेता बोले, इ-केवायसी कराओ, राशन ले जाओ, इ-केवायसी के दौरान 16 हजार सदस्यों के नाम कटे, इसमें मृतक, विवाहित, पलायन व डुप्लीकेट वाले नाम शामिल
खाद्य विभाग ने इ-केवायसी नहीं करने वाले पात्र सदस्यों का नाम हटा दिया है। चालू माह में पीओएस मशीन अपडेट होने के बाद जून, जुलाई और अगस्त माह का खाद्यान्न एक साथ वितरण शुरू कर दिया है। रविवार को उचित मूल्य दुकानों पर पाइंट आफ सेल ( पीओएस ) मशीन में नाम नहीं होने से सदस्यों को खाली हाथ लौटना पड़ा। यही नहीं पांच साल से कम बच्चों का भी राशन नहीं मिल रहा है। छोटे बच्चे का आधार अपडेशन हीं होने से इ-केवासी नहीं हो पा रही हैै।
विक्रेता बोले, इ-केवायसी कराओ, राशन ले जाओ
विक्रेताओं ने कहा कि इ-केवायसी कराओ, राशन ले जाओ। विक्रेताओं ने दुकानों पर इ-केवायसी की समझाइश दे रहे हैं कि इ-केवायसी कराते ही आटोमैटिक नाम अपडेट हो जाएगा। जिले में 89 हजार सदस्यों की इ-केवायसी नहीं हुई है। चालू माह में राशन की सब्सिडी पर रोक लगा दी है। इन सदस्यों को इ-केवायसी कराने के बाद सब्सिडी वाला राशन मिलेगा। अभियान के दौरान 16 हजार सदस्यों के नाम हटा दिए गए हैं। इनकी जगह नए सदस्यों के नाम जोड़ने की तैयारी है।
सात में दो सदस्यों के राशन पर रोक, पांच को दिया खाद्यान्न
शहर में जगदंबा सहकारी उपभोक्ता भंडार पर दोपहर शेख सफीक की पत्नी बच्चों के साथ खाद्यान्न लेने पहुंची। पीओएस में अंगूठा लगाने पर सात की जगह सिर्फ पांच यूनिट का राशन मिला। महिला के पूछने पर विक्रेता ने जवाब दिया कि शेख सयान और सिरदार का नाम मशीन में नहीं आ रहा है। इ-केवायसी कराओ आटोमैटिक नाम अपडेट हो जाएगा। तत्काल राशन मिल जाएगा। महिला ने कहा, दोनों बच्चों की इ-केवायसी नहीं हो रही है। विक्रेता बोला, पांच साल के ऊपर के बच्चों की मोबाइल से इ-केवायसी हो जाएगी। बगैर ई-केवासी दो लोगों को राशन नहीं मिला। इस दौरान सुखलाल को पांच यूनिट का बीस किलो प्रति माह की दर से साठ किलो राशन मिला। सुखलाल के सभी सदस्यों की इ-केवासी हुई थी।
80 हजार की इ-केवायसी नहीं, 16 हजार नाम हटाए गए
खाद्य विभाग में जिले में इ-केवासी नहीं कराने वाले 80 हजार सदस्यों का राशन रोक दिया है। जून माह में मशीन अपडेट होने के बाद इ-केवायसी कराने वालों के नाम नहीं है। इ-केवासी के दौरान 16 हजार से अधिक नाम हटा दिए गए हैं। हटाए जाने वाले में डुप्लीकेट, मृतक, विवाहित और पलायन वाले सदस्य शामिल हैं। जिले में 10 लाख 15 हजार 21 सदस्य हैं। इसमें से अभी तक 89 हजार ने इ-केवयसी नहीं कराया है। ऐसे लोगों को जून माह तक समय दिया गया है।
वर्जन, अरूण कुमार तिवारी, डीएसओ का कहना कि….जिन पात्र सदस्यों का नाम मशीन में नहीं है वह तत्काल इ-केवायसी कराएं। इ-केवासी कराते ही उन्हें राशन मिलने लगेगा। इ-केवायसी की प्रक्रिया करते ही पीओएस मशीन में नाम आटोमैटिक आ जाएगा।
Hindi News / Khandwa / MP: जून, जुलाई, अगस्त का एक साथ राशन वितरण शुरू, इ-केवायसी नहीं कराने वाले खाली हाथ लौटे