
support price
खंडवा. समर्थन मूल्य पर उपज की तौल की तैयारियां पूरी नहीं हो सकी हैं। जिससे सरकार ने अप्रैल में तौल शुरू करने का निर्णय लिया है। इस बार तौल के लिए 88 केन्द्र बनाए गए हैं। किसानों को स्लाट बुक करना होगा। 32 हजार से अधिक किसानों का पंजीयन हुआ है। अधिकारियों को मीटिंग के दौरान बताया गया कि तौल 28 मार्च से प्रारंभ होनी थी, लेकिन अब 4 अप्रैल को संभावित तिथि रखी गई है।
88 उपार्जन केन्द्र निर्धारित किए गए है
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि रबी विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के तहत 88 उपार्जन केन्द्र निर्धारित किए गए है। जिनमें 34 गोदाम स्तरीय एवं 54 समिति स्तरीय शामिल है। प्रत्येक केन्द्र पर गेहूं की तौल क्षमता का निर्धारण पोर्टल पर किया जाएगा। प्रति तौल कांटा प्रतिदिन 250 क्विटल के मान से गणना की गई है। प्रत्येक केन्द्र पर प्रतिदिन न्यूनतम 1000 क्विटल उपज की तौल के लिए 4 तौल कांटे आवश्यक रूप से लगाए जाएंगे।
इस साइट पर बुक करें स्लॉट
कृषक द्वारा स्लॉट बुकिंग www.mpeuparjan.nic.in पर की जा सकेगी। इस लिंक की जानकारी एसएमएस के माध्यम से कृषक के मोबाइल पर प्रेषित की जाएगी। ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत, सत्यापित कृषक द्वारा स्वयं के मोबाइल, एमपी ऑनलाइन, सीएससी, ग्राम पंचायत, लोक सेवा केन्द्र, इंटरनेट कैफे, उपार्जन केन्द्र से स्लॉट बुकिंग की जा सकेगी। स्लॉट बुकिंग हेतु कृषक के ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत मोबाइल पर ओटीपी प्रेषित की जाएगी, जिसे पोर्टल पर दर्ज करना होगा।
दो पॉली में होगी बुकिंग
डीएसओ ने बताया कि कृषकों को अपनी उपज विक्रय करने हेतु स्लॉट बुकिंग दो पारी में प्रात: 9 बजे से 1 बजे एवं अपरान्ह 2 बजे से 6 बजे तक की जा सकेगी, जिसमें से एक पारी का चयन किया जा सकेगा। उपार्जन का कार्य सोमवार से शुक्रवार तक किया जाएगा एवं उपज विक्रय के लिए इसी अवधि की स्लॉट बुकिंग की जा सकेगी।
सात दिवस तक होगा मान्य
कृषक द्वारा उपज विक्रय के लिए आगामी 7 दिवस में फसल विक्रय इसी अवधि की स्लॉट बुकिंग की जा सकेगी। कृषक द्वारा उपज विक्रय के लिए तहसील अंतर्गत (जहां कृषक की भूमि है) किसी भी उपार्जन केन्द्र का चयन किया जा सकेगा। कृषक की भूमि एक से अधिक तहसील में स्थित होने पर उनके द्वारा किसी एक तहसील के उपार्जन केन्द्र का चयन किया जा सकेगा, जहां पर पंजीकृत भूमि की उपज का विक्रय किया जा सकेगा।
ये भी जानिए
उपार्जन केन्द्र की तौल क्षमतानुसार लघु सीमांत एवं बड़े कृषकों को मिलाकर स्लॉट बुकिंग की सुविधा रहेगी, जिसमें प्रतिदिन 100 क्विंटल से अधिक विक्रय क्षमता के 4 कृषक तक हो सकेंगे।
Published on:
26 Mar 2022 12:02 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
