– परिवार को शक है महिला का भाई ही उनकी बेटी को लेकर गया, उसे दोनों के बारे में पता है, केस दर्ज
मोघट थाने के एसआई राजेंद्र सिंह सोलंकी पुलिसकर्मियों के साथ महिला के घर पहुंचे। महिला को रेस्क्यू कर थाने लाया गया। महिला के बयान दर्ज किए गए। अपने भाई राहुल के साथ रहती है। करीब तीन दिन पहले क्षेत्र की एक युवती लापता हो गई थी। उसके परिवार ने मोघट थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई । युवती के भाई और मां को शक है कि महिला ने उनकी बेटी को भगवा दिया है। इसी शंका के चलते शुक्रवार को युवती का भाई और मां पाइप लेकर शीला के घर में घुस गए। दोनों ने उसके साथ मारपीट की इस दौरान किसी ने खिड़की से मारपीट का वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
मोघट थाना क्षेत्र का यह वीडियो है, जिसमें दो लोग एक महिला के साथ मारपीट करते दिख रहे हैं। मामले को संज्ञान में लेते हुए महिला को रेस्क्यू किया गया। उसके बयानों के आधार पर दो आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।
अभिनव बारंगे, नगर पुलिस अधीक्षक