20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वच्छ उत्सव-2025 : बच्चों का कचरा प्रबंधन, हुनर देख अतिथि अचंभित, दिव्यांग छात्रावास प्रथम

स्वच्छ उत्सव-2025 : बच्चों का कचरा प्रबंधन, हुनर देख अतिथि अचंभित, दिव्यांग छात्रावास प्रथम

2 min read
Google source verification

खंडवा

image

Rajesh Patel

Sep 30, 2025

waste management

बच्चों ने वेस्ट सामग्री से पर्यावरण बचाने, जल संरक्षण का तैयार किया मॉडल

सेवा पखवाड़ा के तहत निगम परिसर में ‘ वेस्ट से बेस्ट ’ प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों का कचरा प्रबंधन और उनके हुनर को देख अतिथि भी अचंभित हुए। बच्चों बच्चों की अद्भुत रचनात्मकता का प्रदर्शन देख अतिथियों सराहा।

पहले नंबर पर दिव्यांग छात्रावास

प्रदर्शनी में दिव्यांग छात्रावास पहले और दूसरे नंबर पर उत्कृष्ट विद्यालय के बच्चे रहे। तीसरे नंबर पर एचएसएए नेहरू स्कूल के बच्चों ने मॉडल प्रस्तुत किया। विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। महापौर ने कहा यह कृतियां न केवल वेस्ट मटेरियल का पुन: उपयोग हैं, बल्कि स्वच्छता अभियान में भी बच्चों का अद्भुत योगदान है।

बच्चों ने वेस्ट सामग्री से बनाया मॉडल

प्रतियोगिता में सीएम राइज स्कूल आनंद नगर, उत्कृष्ट विद्यालय, दिव्यांग छात्रावास समेत विभिन्न सरकारी गैर सरकारी स्कूलों के बच्चों ने वेस्ट सामग्री से पर्यावरण बचाने, जल संरक्षण समेत अन्य मॉडल की प्रदर्शनी लगाई। प्रदर्शनी में बच्चों का कचरा प्रबंधन और उनके हुनर को देख अतिथि भी अचंभित हुए।

अतिथियों ने बच्चों की कला को सराहना

बच्चों ने वेस्ट मटेरियल से सुंदर-सुंदर कृतियां बनाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। किसी ने प्लास्टिक बोतल, किसी ने पेपर, फलों के छिलके, कार्टन और मक्के के छिलके जैसे अनुपयोगी सामान का प्रयोग कर आकर्षक प्रोजेक्ट का मॉडल तैयार किया। अतिथियों ने बच्चों की कला की सराहना की।

महापौर, पूर्व विधायक समेत अतिथियों को भेंट किए पौधे

मुख्य अतिथि महापौर अमृता यादव, पूर्व विधायक देवेंद्र वर्मा, आशीष राजपूत, सोमनाथ काले, दीना पंवार, ननि आयुक्त प्रियंका राजावत समेत अन्य अधिकारी कर्मचारी रहे। इस अवसर पर आयुक्त प्रियंका राजावत ने महापौर अमृता यादव सहित मंचासीन अतिथियों का पौधा भेंट कर स्वागत किया।