7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटे को दूध पिला रही मां को घूर रहा था कंडक्टर, जानिए फिर क्या हुआ

बुरहानपुर के खकनार में केस दर्ज, खंडवा से देड़तलाई जा रही थी बस

less than 1 minute read
Google source verification

खंडवा. पति के साथ बस से यात्रा कर रही एक महिला जब अपने डेढ़ साल के बेटे को दूध पिला रही थी तो कंडक्टर ने उस पर गलत नजर डाली। इतना ही नहीं कंडक्टर ने उस महिला का वीडियो भी बनाया। यह देखते ही महिला ने विरोध किया तो कंडक्टर गुंडागर्दी पर उतारू हो गया। उसने महिला और उसके पति को धमकी दे डाली। चलती बस में इस तरह की घटना होने के बाद महिला ने बुरहानपुर जिले के खकनार थाने में रिपोर्ट कराई है।
फरियादिया ने पुलिस को बताया कि वह अपने पति और दो बच्चों के साथ खंडवा से देड़तलाई जाने वाली राजपाल सर्विस की बस एमपी 12 पी 0877 में 11 सितंबर की शाम यात्रा कर रही थी। बस माताचौक से जसवाड़ी रोड पर पहुंची तो महिला अपने डेढ़ साल के बेटे को दूध पिलाने लगी। तभी बस कंडक्टर आबिद पिता अल्ताफ निवासी खंडवा टकटकी लगाकर महिला को देखने लगा। शर्म से महिला ने पल्लू ढका तो आबिद ने उसका वीडियो बनाया। इस बात पर महिला ने मोबाइल फोन छुड़ा लिया। महिला के पति ने आपत्ति की तो बाकी सवारियां भी बोल पड़ीं। महिला का कहना है कि कंडक्टर ने उसे और उसे पति को गालियां देते हुए जान से मारने के लिए धमकाया है। जब सभी विरोध करने लगे तो सिंगोट में उतरकर आबिद चला गया। इस घटना के बारे में महिला ने फोन पर अपने पिता को बताया। जिसके बाद अगले दिन दम्पति रिपोर्ट करने खकनार थाने पहुंचा। पुलिस ने इनकी शिकायत पर आइपीसी की धारा 354सी, 294, 506 के तहत केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।