खंडवा.
जिले में अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त का बड़ा मामला सामने आया है। मोघट पुलिस ने रविवार रात आधा दर्जन पिस्टल सहित दो आरोपियों को धरदबोचा। आरोपी 10 हजार में सिकलीगरों से खरीदी गई पिस्टल को 20 हजार रुपए में बेचने निकले थे। आरोपियों के पास से 6 पिस्टल सहित दो जिंदा कारतूस भी मिले है। वहीं, प्रेस लिखी बुलेट सहित एक आरोपी के पास फर्जी प्रेस कार्ड भी जब्त किया है। पुलिस ने आरोपियों को दो दिन की रिमांड पर लिया है। सोमवार शाम को पुलिस कंट्रोल रूम में एएसपी सीमा अलावा, सीएसपी ललित गठरे ने मामले का खुलासा किया।
रविवार रात पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह को सूचना मिली थी कि अवैध हथियारों की बड़ी खेप लेकर दो बदमाश खंडवा में बेचने आ रहे है। जिसके बाद मोघट पुलिस और रामेश्वर चौकी पुलिस ने सिहाड़ा रोड पर केसर सिटी के पास अपना जाल बिछाया। रात 10 बजे करीब एक बुलेट क्रमांक एमपी-12-एमएम-8885 आते दिखी। पुलिस ने बुलेट सवारों को रोका तो, उसमें से एक मीडियाकर्मी होने की धौंस देने लगा। पुलिस ने आरोपियों की धौंस में आए बिना तलाशी ली तो दोनों की कमर में एक-एक पिस्टल जिंदा कारतूस से लोडेड मिली। आरोपियों के पास काले कलर के बैग में 4 पिस्टल भी मिली। जिसके बाद मोघट पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पिस्टल, कारतूस और बुलेट जब्त कर 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया।
सिकलीगरों से खरीदी थी, ग्राहक ढूंढ रहे थे
पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम विजय पिता मोहन जायसवाल निवासी लाखोरा माल और शाहरूख मंसूरी पिता अजीज मंसूरी निवासी दोंगलिया तहसील खालवा बताया। आरोपियों ने ये पिस्टल सिकलीगरों से 60 हजार रुपए में खरीदी थी। आरोपी पिस्टल का ग्राहक ढूंढने निकले थे। सूत्रों के मुताबिक एक पिस्टल के लिए 20 हजार में सौदा भी हुआ था, जिसकी डिलेवरी देने ही दोनों आरोपी खालवा से व्हाया सिहाड़ा होते हुए खंडवा आ रहे थे। पुलिस अब इन दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है कि ये पिस्टल कहां से खरीदी और किसे बेचने जा रहे थे।
मीडिया के नाम पर पंचायतों में भी करते अवैध वसूली
सूत्रों के मुताबिक आरोपी विजय जायसवाल 10वीं पास है और खालवा क्षेत्र की पंचायतों में छोटे-मोटे काम के ठेके लेता है। उसके पास एक प्रेस कार्ड भी है, जिसमें वो तहसील स्तर का रिपोर्टर बताया गया है। मीडिया के नाम पर पंचायतों में काम लेने के साथ ही अवैध वसूली भी करता है। आरोपी शाहरूख मंसूरी 8वीं पास है और विजय जायसवाल के साथ रहता है। उसके पास एक ट्रैक्टर है, जो विजय के माध्यम से पंचायतों के कार्यों में लगाकर रुपए वसूली करता है।
जर्मन मेड 9 एमएम की कॉपी है देशी पिस्टल
आरोपियों के पास से पकड़ी गई देशी पिस्टल बिलकुल विदेशी पिस्टल जैसी लग रही है। खरगोन और बड़वानी के अवैध हथियार बनाने वाले सिकलीगरों द्वारा हूबहू विदेशी पिस्टलों की नकल तैयार की जाती है। पकड़ी गई पिस्टलें जर्मन मेड 9 एमएम की कॉपी जैसी लग रही है। आरोपियों के पास जिंदा कारतूस मिलना भी एक बड़े गिरोह की ओर इशारा कर रहा है।
फर्जी मीडियाकर्मियों के खिलाफ चलाएंगे अभियान
पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि जिले में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। जिसमें प्रेस लिखे वाहनों की जांच की जाएगी। जनसंपर्क विभाग से भी डेटा लिया जाएगा। फर्जी प्रेस लिखे वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। एएसपी सीमा अलावा ने बताया कि कार्रवाई में मोघट टीआई ईश्वरसिंह चौहान, रामेश्वर चौकी प्रभारी रामप्रकाश यादव, प्रआ नितिन, महेंद्र वर्मा, राजीव यादव, आरक्षक पंकज साहू, सोहन जाट, केतन, महेंद्र भट्ट, अजय, अनुराग, अनिल मछाने की सराहनीय भूमिका रही।