बिजली कंपनी द्वारा विद्युत कनेक्शन विच्छेदन (काटने) और संयोजन (जोडऩे) के लिए उपभोक्ताओं से ही अतिरिक्त राशि वसूली जाती है। कनेक्शन कटने के बाद जुड़वाने के लिए उपभोक्ता को पूरे बिल की राशि सहित 340 रुपए अतिरिक्त कनेक्शन काटने और जोडऩे के नाम पर भरना होते है। कनेक्शन काटने के बाद जुड़वाने के लिए भी उपभोक्ता को इंतजार करना होता है। यदि कनेक्शन काटने के कुछ देर बाद ही बिल और अतिरिक्त राशि जमा हो जाती है तो विविकं के पास जितनी शिकायत पहले होती है, उसके बाद का नंबर दे दिया जाता है। पहले की शिकायतों का निराकरण कर काटे गए कनेक्शन को जोड़ा जाता है। बुधवार को काटे गए 76 कनेक्शन में से शाम तक करीब 35 जुड़ पाए थे।
उपभोक्ताओं को किसी भी परेशानी से बचने के लिए समय पर बिल जमा करा देना चाहिए। बकाया बिलों को लेकर वसूली अभियान चल रहा है। नियमानुसार विद्युत कनेक्शन काटने और जोडऩे की कार्रवाई की जाती है।
बीएम गुप्ता, कार्यपालन यंत्री शहर संभाग