Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजली कनेक्शन जोडऩे पर विद्युत कंपनी कर रही अतिरिक्त कमाई, दोबारा कनेक्शन जुड़वाने छूट रहे उपभोक्ताओं के पसीने

-बकाया बिलों को लेकर रोजाना काटे जा रहे 50-60 विद्युत कनेक्शन -तीन दिन में 1 करोड़ का लक्ष्य पूरा करने में जुटे विविकं अधिकारी

2 min read
Google source verification

खंडवा

image

Manish Arora

Nov 28, 2024

Electricity Connection

खंडवा. बकाया बिलों की वसूली करती कनिष्ठ अभियंता व लाइनमैन।

बकाया बिजली बिलों को लेकर विद्युत वितरण कंपनी पश्चिमी क्षेत्र द्वारा बकायादारों से घर-घर जाकर वसूली की जा रही है। बकाया बिल नहीं भरने वालों के कनेक्शन भी काटे जा रहे है। कनेक्शन जोडऩे के नाम पर विद्युत कंपनी को अतिरिक्त कमाई हो रही है। एक करोड़ रुपए की बकाया वसूली को लेकर अधिकारी जुटे हुए है। प्रतिदिन 50 से 60 विद्युत कनेक्शन कट रहे है। काटे गए कनेक्शन को जुड़वाने में भी उपभोक्ताओं को पसीने छूट रहे है।

अक्टूबर माह के बिजली बिल के पेटे नवंबर में विविकं को 7.58 करोड़ का लक्ष्य मिला हुआ है। अब तक विविकं द्वारा 6.46 करोड़ रुपए की वसूली की जा चुकी है। वर्तमान में कंपनी को करीब 17 हजार उपभोक्ताओं के बिल जमा कराए जाने बाकी है। 1.12 करोड़ रुपए की वसूली के लिए महज तीन दिन का समय बाकी है। जिसके चलते कंपनी के एइ, जेइ, लाइनमैन सहित आउटसोर्स स्टाफ मैदान में उतरा हुआ है। डोर-टू-डोर जाकर बिजली बिलों की वसूली की जा रही है। बिजली बिल जमा नहीं कराने पर कनेक्शन भी काटे जा रहे है। बुधवार को कंपनी ने करीब 10 लाख रुपए की वसूली करते हुए 76 कनेक्शन काटे।

कनेक्शन जोडऩे पर 340 रुपए अतिरिक्त
बिजली कंपनी द्वारा विद्युत कनेक्शन विच्छेदन (काटने) और संयोजन (जोडऩे) के लिए उपभोक्ताओं से ही अतिरिक्त राशि वसूली जाती है। कनेक्शन कटने के बाद जुड़वाने के लिए उपभोक्ता को पूरे बिल की राशि सहित 340 रुपए अतिरिक्त कनेक्शन काटने और जोडऩे के नाम पर भरना होते है। कनेक्शन काटने के बाद जुड़वाने के लिए भी उपभोक्ता को इंतजार करना होता है। यदि कनेक्शन काटने के कुछ देर बाद ही बिल और अतिरिक्त राशि जमा हो जाती है तो विविकं के पास जितनी शिकायत पहले होती है, उसके बाद का नंबर दे दिया जाता है। पहले की शिकायतों का निराकरण कर काटे गए कनेक्शन को जोड़ा जाता है। बुधवार को काटे गए 76 कनेक्शन में से शाम तक करीब 35 जुड़ पाए थे।

नियमानुसार होती कार्रवाई
उपभोक्ताओं को किसी भी परेशानी से बचने के लिए समय पर बिल जमा करा देना चाहिए। बकाया बिलों को लेकर वसूली अभियान चल रहा है। नियमानुसार विद्युत कनेक्शन काटने और जोडऩे की कार्रवाई की जाती है।
बीएम गुप्ता, कार्यपालन यंत्री शहर संभाग