3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डेढ घंटे तक अस्पताल में एम्बुलेंस के लिए परेशान होते रहे गंभीर घायल के परिजन

-मकान की दीवार गिरने से घायल हुआ था फोकटपुरा निवासी एक युवक -रो-रोकर गुहार लगाती रही घायल युवक की मां, खालवा से आई एंबुलेंस

2 min read
Google source verification

खंडवा

image

Manish Arora

May 17, 2025

ambulance 108

खंडवा. शाम 7 बजे के लगभग घायल को खंडवा रेफर करते हुए।

शुक्रवार शाम को नया हरसूद में एक मकान की दीवर गिरने से फोकटपुरा निवासी जीतू नामक एक युवक बुरी तरह घायल हो गया। जिसे शाम 5 बजे तक के लगभग गंभीर अवस्था में वार्ड क्रमांक 5 निवासी शिवा हरसूद अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर डॉ. आशीषराज मिश्रा द्वारा घायल युवक का प्राथमिक उपचार खंडवा रेफर किया। शाम 5 बजे से घायल युवक को जिला अस्पताल ले जाने के लिए खालवा से एम्बुलेंस शाम 7 बजे के लगभग हरसूद अस्पताल पहुंची।

जिसके बाद घायल युवक को जिला चिकित्सालय खंडवा रैफर किया गया। करीब एक से डेढ घंटे तक घायल युवक की मां हरसूद अस्पताल में हाथ जोडकर जल्दी एम्बुलेंस बुलवानी की गुहार लगाती रही। हरसूद अस्पताल से खालवा की दूरी 20 किलोमीटर के लगभग है। उसके बावजूद काफी देर से खालवा से एम्बुलेंस हरसूद अस्पताल पहुंची। गंभीर रूप से घायल युवक की हालत देखकर उसकी मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था। करीब एक से डेढ घंटे तक घायल की मां जल्दी एम्बुलेंस बुलाने के लिए हाथ जोडकर गुहार लगाती रही।

हरसूद अस्पताल में आए दिन आती है एम्बुलेंस की समस्या
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सिविल अस्पताल का दर्जा पा चुके हरसूद अस्पताल में हमेशा एम्बुलेंस का टोटा बना रहता है। वाहन दुर्घटना सहित अन्य मामलों के अधिकांश मरीजों को डायल 100 वाहन द्वारा हरसूद अस्पताल पहुंचाया जाता है। हरसूद अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को जब खंडवा रेफर करने की बारी आती है तो अधिकतर हरसूद अस्पताल में एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं रहती है। जिसके कारण गंभीर रूप से घायल मरीज की जान पर बन आती है।

मंत्री से मिली सौगात हो गई थी आग में खाक
हरसूद विधानसभा के लोगों की सुविधा के लिए मंत्री विजय शाह द्वारा सर्व सुविधा युक्त एम्बुलेंस की सौगात हरसूद अस्पताल को दी गई थी। जो कुछ माह पूर्व निशानिया के पास रात्रि में जलकर आग में खाक हो गई थी। तथी से हरसूद अस्पताल में एम्बुलेंस का टोटा बना हुआ है। लेकिन जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिसका खामियाजा हरसूद आने वाले मरीजों को उठाना पड़ रहा है।