
12 मार्च से मेमू ट्रेन का संचालन शुरू करने का टाइम टेबल जारी
खंडवा. खंडवा-सनावद तक ट्रेन से सफर करने का सपना साकार होने जा रहा है। एक लंबे इंतजार के बाद 12 मार्च को पहली बारखंडवा सनावद तक मेमू ट्रेन चलेगी। रेलवे बोर्ड ने मेमू ट्रेन चलाने की मंजूरी दे दी है। वहीं दूसरी तरफ अमुल्याखुर्द से खंडवा तक ट्रेन चलाने की संभावना भी बनी है। 12 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खंडवा तक बने 54 किलोमीटर के नए ट्रेक का शुभारंभ करेंगे। संभावना है कि वे इस ट्रेक पर ट्रेन भी शुरू करने की घोषणा कर सकते हैं।
खंडवा-सनावद मेमू ट्रेन चलाने को लेकर तैयारियां जोरों पर है। रविवार को रेलवे ने पत्र जारी कर 12 मार्च से मेमू ट्रेन का संचालन शुरू करने का टाइम टेबल जारी किया है। हालांकि 12 मार्च को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की देखते हुए केवल इस दिन के लिए समय में कुछ फेरबदल किया जा सकता हैं। स्टेशन प्रबंधक अरविंद साहा ने बताया की खंडवा यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के चलते और ट्रेन के संचालन के लिए स्टाफ उपलब्ध करवाने की प्रक्रिया चल रही है। इसको देखते हुए अभी इसका एक माह लिए टाइम टेबल जारी किया है। आगामी दिनों में इसके फेरो के विस्तार में बढ़ोतरी की जाएगी। बताया जाता है कि सप्ताह में 06 दिन चलाने का आश्वासन मिला है। अभी यह मेमू ट्रेन सप्ताह में 5 दिन चलाए जाने की तैयारी है। बुधवार और गुरुवार दो दिन के लिए मेंटेनेंस के लिए मेमू रैक भुसावल भेजा जाएगा।
खंडवा सनावद मेमू ट्रेन की समय सारणी
12 मार्च को मेमू ट्रेन खंडवा से सुबह 09 बजे सुबह प्रस्थान करेगी। अजंठी स्टेशन 09.25, अत्तर 09.46, कोटलाखेड़ी 09.59, निमाड़खेड़ी 10.08 और सनावद 10.30 बजे पहुंचेगी। वापसी में सनावद से खंडवा के लिए दोपहर 02.45 बजे प्रस्थान करेगी। यहां से निमाड़खेड़ी 02.58, कोटलाखेड़ी 03.07, अत्तर 03.18, अजंठी 03.39 और शाम 04.10 बजे खंडवा स्टेशन पहुंचेगी।
बीड़ शटल चलाने पर हुआ था विरोध
सनावद तक वाया मथेला स्टेशन होते हुए बायपास से बीड़ शटल चलाने की तैयारी हो गई थी। रेलवे ने बीड शटल का टाइम टेबल भी जारी कर दिया था। लेकिन इसका लोगों ने जमकर विरोध किया था। खंडवा से करीब पांच किमी दूर बायपास जाकर शटल से सफर करने को लोग तैयार नहीं थी। लोगाें के विरोध के बाद बीड़ शटल ट्रेन इंदौर तक नहीं चल पाई थी।
साई नगर शिर्डी- कालका सु फास्ट का मिला स्टॉपेज
ट्रेन संख्या 22456 कालका साई नगर शिर्डी (सप्ताह में दो दिन) प्रति सोमवार और शुक्रवार दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर खंडवा स्टेशन पर आगमन करेगी। 5 मिनट रुककर साई नगर शिर्डी के लिए रवाना होगी। साई नगर शिर्डी स्टेशन पर शाम 6 बजकर 40 मिनट पर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 22455 साई नगर शिर्डी स्टेशन से मंगलवार और शनिवार सुबह 10 बजे निकलकर इसी दिन दोपहर 04 बजकर 05 मिनट पर खंडवा पहुंचेगी। यहां से कालका के लिए रवाना होगी। पूर्व सदस्य रेल समिति मनोज सोनी ने बताया कि सांसद पाटिल के प्रयास से शिर्डी कालका सुपर फास्ट ट्रेन का स्टॉपेज खंडवा को मिला है।
Published on:
11 Mar 2024 12:09 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
