हरसूद पुलिस ने हरदा-खंवा रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान बाइक क्रमांक एमपी 12-एमइ-3731 को रोका था। बाइक पर तीन युवक सवार थे। पुलिसकर्मियों द्वारा नाम पूछने पर आरोपियों ने अपना नाम अनिरुद्ध पिता भागीरथ निवासी ग्राम डोटखेडा, आकाश पिता देवीसिंह निवासी ग्राम आशापुर और दीपक उर्फ दीपू पिता ओमप्रकाश राजपूत निवासी बोडगांव जिला हरदा बताया। तीनों के पास बाइक के दस्तावेज नहीं थे। इसके बाद तीनों को हरसूद थाने लाया गया।
पूछताछ में आरोपियों ने उनके पास मिली बाइक हरसूद के सडि़यापानी चौराहे से चोरी करना बताया। इसके बाद तीनों ने हरसूद व आशापुर चौकी क्षेत्र से चोरी गई अन्य बाइक के बारे में भी पूछताछ की। जिस पर तीनों ने दो ओर बाइक चोरी करना कबूल किया। आरोपी दीपक के साथ हरदा सिविल लाईन से बाइक क्रमांक एमपी 47-एमके-7549 और आरोपी आकाश से ग्राम भगावा में चोरी की बाइक क्रमांक एमपी 12- एमबी- 6430 और बाइक क्रमांक एमपी 12-एन-1675 जब्त की है। इस कार्रवाई में हरसूद थाना और आशापुर चौकी पुलिस की अहम भुमिका रही।