15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन पुलिया ओवर ब्रिज… तीसरी बार सेंट्रल रेलवे बोर्ड पहुंची रेलवे स्पॉन की ड्राइंग डिजायन

लंबे समय से बन रहे तीन पुलिया ओवर ब्रिज के रेलवे स्पॉन की ड्राइंग डिजायन तीसरी बार सेंट्रल रेलवे बोर्ड के पास पहुंची है। पहले दो बार क्वेरी के चलते रेलवे बोर्ड इसे वापस लौटा चुका है। पीडब्ल्यूडी सेतू निगम चीफ इंजीनियर द्वारा सारे करेक्शन कर ड्राइंग डिजायन को अप्रुवल के लिए मुंबई भेजा गया […]

2 min read
Google source verification

खंडवा

image

Manish Arora

Jun 15, 2025

railway over bridge

खंडवा. तीन पुलिया अप्रोच रोड को जोडऩे नाले के लिए बनाए जा रहे बॉक्स।

लंबे समय से बन रहे तीन पुलिया ओवर ब्रिज के रेलवे स्पॉन की ड्राइंग डिजायन तीसरी बार सेंट्रल रेलवे बोर्ड के पास पहुंची है। पहले दो बार क्वेरी के चलते रेलवे बोर्ड इसे वापस लौटा चुका है। पीडब्ल्यूडी सेतू निगम चीफ इंजीनियर द्वारा सारे करेक्शन कर ड्राइंग डिजायन को अप्रुवल के लिए मुंबई भेजा गया है। सेतू निगम अधिकारियों का कहना है कि इस बार भेजी गई डिजायन को जल्द अप्रुवल मिलने की संभावना है।

तीन पुलिया ओवर ब्रिज की मंजूरी वर्ष 2018 में हुई थी और सितंबर में इसका काम भी आरंभ हो गया था। तब से लेकर पिछले साल दिसंबर माह तक रेलवे स्पॉन के लिए टेंडर प्रक्रिया लगातार अटकती रही थी। साउथ सेंट्रल और सेंट्रल रेलवे लाइन पर बनने वाले तीन स्पॉन का टेंडर 6 साल 3 माह बाद दिसंबर 2024 में 6वीं बार में पास हुआ। टेंडर में कार्य पूर्ण करने की अवधि अक्टूबर 2025 तक रखी गई है। तब से लेकर अब तक ठेकेदार के इंजीनियर और सेतू निगम द्वारा मेनिट (मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) भोपाल से ड्राइंग डिजायन अप्रुवल कराकर सेंट्रल रेलवे को भेजी गई। दो बार सेंट्रल रेलवे इसे वापस लौटा चुका है। अब तीसरी बार आशा बंधी है की ड्राइंग डिजायन को स्वीकृति मिल जाएगी और काम आरंभ होगा।

तीसरी भुजा को सडक़ से जोडऩे का काम शुरू
तीन पुलिया ओवर ब्रिज तीन ओर से विभिन्न सडक़ों से जुड़ेगा। पहली भुजा आनंद नगर की ओर जाने वाली सडक़ से जुड़ चुकी है। यहां अप्रोच रोड भी तैयार है। दूसरी भुजा सिविल लाइन टैगोर पार्क की ओर जोड़ी जा रही है। तीसरी भुजा तीन पुलिया स्टेशन रोड से मिलेगी। पीडब्ल्यूडी ने तीन पुलिया ओवर ब्रिज के सिविल लाइन की ओर बनने वाली भुजा की रिटेनिंग वॉल का काम शुरू कर दिया है। यहां सामने से सडक़ को जोडऩे के लिए नाले पर बॉक्स बनाए जा रहे है। सब इंजीनियर अरुण गंगराड़े ने बताया कि 15 दिन में बॉक्स तैयार हो जाएंगे, जिसके बाद क्रेन से उसे रखा जाएगा। इसके बार सामने की ओर अप्रोच रोड बनाई जाएगी। रिटेनिंग वॉल के लिए अतिक्रमण का मसला सामने आएगा, जिसके लिए प्रशासन और रेलवे को अवगत कराया गया है।

जल्द अप्रुवल मिलने की संभावना
हमने रेलवे द्वारा दी गई सारी क्वेरी को पूरा कर ड्राइंग डिजायन वापस भेजा है। रेलवे के इंजीनियर्स द्वारा चेक किया जा रहा है। इस माह अप्रुवल मिलने की पूरी संभावना है।
विनोद बरकने, एसडीओ सेतू निगम