
Three including two brothers died in a road accident
खंडवा. छैगांव माखन थाना क्षेत्र में शनिवार की शाम हुए सड़क हादसे में मौके पर एक मौत के बाद घायल दो युवकों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस तरह दो सगे भाई समेत तीन की मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराते हुए ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घटनाक्रम में एक चर्चा रविवार को तेज रही कि बेटे का शव देख पिता को हार्ट अटैक आया और उनकी भी मृत्यु हो गई। लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई।
छैगांव माखन थाना प्रभारी राधेश्याम मालवीया ने बताया कि शनिवार की शाम दोंदवाड़ा निवासी संजय उर्फ संजू पिता शिवा (30), गजानंद पिता शिवा (33) अपने एक रिश्तेदार रामपाल पिता नन्नू भील निवासी धनोरा चौकी बोरगांव कख्साथ खंडवा की ओर जा रहे थे। मोटर साइकिल एमपी 12 एन 8206 में सवार यह तीनों जब छैगांव माखन में उत्कृष्ट हाई स्कूल के सामने पहुंचे तभी तेज रफ्तार ट्रक एमपी 09 एचजी 3220 के चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार संजू की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि गजानंद और रामपाल को अस्पताल में भर्ती कराया था। इन दोनों ने एक देर रात एक एक कर दम तोड़ दिया। इस मामले में पुलिस ने घटना स्थल पर मौजूद रहे मेहबूब पिता हाजी शेख मोहम्मद शरीफ निवासी ग्राम छैगांव माखन की रिपोर्ट पर ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पत्नी की डिलेवरी कराने आया था संजू
सगे दो भाइयों की मौत के बाद दोंदवाड़ा गांव मे मातम पसरा है। यह बात सामने आई है कि संजू इंदौर में रहता था। उसकी पत्नी गर्भवती है और डिलेवरी कराने के लिए वह गांव आया था। जबकि गजानंद के तीन बच्चे हैं। दो बेटों की मौत के बाद इस परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
Published on:
04 Dec 2022 09:42 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
ट्रेंडिंग
