
-ट्रैक्टर चलाते समय पीछे देखने में हुआ हादसा-जीजा के साथ खेत में रोटावेटर करने गया था
खंडवा. खेत में रोटावेटर करने गए ट्रैक्टर चालक की चलते रोटावेटर पर गिरने से मौत हो गई। घटना धनगांव थाना क्षेत्र के ग्राम अटूट खास बिहारीपुरा खुर्द की बुधवार रात 8 बजे की है। खालवा थाना क्षेत्र के मलगांव निवासी अजय पिता अभय (18) अपने जीजा अरुण पिता मांगीलाल निवासी अटूट खास के साथ प्रियांशु विश्नोई के खेत में टै्रक्टर क्रमांक एमपी-12-एबी-8795 लेकर रोटावेटर करने गया था। रोटावेटर के दौरान अजय ट्रैक्टर चला रहा था। पीछे देखने के चक्कर में वो चलते रोटावेटर पर गिर पड़ा। जिससे उसका निचला धड़ रोटावेटर मशीन की चपेट में आ गया। गंभीर चोट आने से अजय की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर धनगांव थाने के एसआई सीताराम सोलंकी, आरक्षक अयाज, नितिन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए धनगांव सामुदायिक केंद्र पोस्टमार्टम रूम पहुंचाया।
नाबालिग का अपहरण कर बलात्कार करने वाला गिरफ्तार
भगवानपुरा. पिपलौद पुलिस ने नाबालिग का अहपरण कर बलात्कार करने वाले आरोपी को बुधवार गिरफ्तार किया। पुलिस ने दस्तयाब नाबालिग को उसके परिजनों को सौंपा और आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी कपिल गोस्वामी निवासी इंदौर 30 नवंबर को ग्राम पोखरकला से नाबालिग को बहलाफुसला कर भगा ले गया था। जिसकी शिकायत परिजन ने 1 दिसंबरर को पिपलौद थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 363, 366, 376 व पास्को एक्ट की धारा में प्रकरण दर्ज किया था। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी को इंदौर से गिरफ्तार किया था और नाबालिग को दस्तयाब किया था। पुलिस ने आरोपी कपिल के पिता श्रवण गोस्वामी की भी अपराध में संलिप्तता पाए जाने पर उसके खिलाफ भी आईपीसी की धारा 368, 120बी व पास्को एक्ट के तहत गिरफ्तार किया। बुधवार दोनों को न्यायालय में पेश किया गया। कार्रवाई में एएसआई लोखंडे, आरक्षक रेवाराम, भीमसिंह शामिल थे।
Published on:
13 Dec 2019 01:21 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
