1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सफर होगा और मुश्किल, अब ये दो ट्रेनें और कर दी रद्द

इंटरलॉकिंग और ट्रैक दोहरीकरण के चलते रेलवे ने गाडिय़ां की निरस्त

2 min read
Google source verification

खंडवा

image

Rahul Singh

Jul 14, 2018

Train canceled

Train canceled

खंडवा. रेलवे में निर्माण कार्यों के चलते अमृतसर से नांदेड जाने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन और काशी एक्सप्रेस को निरस्त किया गया है। जानकारी के अनुसार अमृतसर रेलवे स्टेशन पर यार्ड इलेक्ट्रिक इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है। जिसके चलते अमृतसर-नांदेड साप्ताहिक स्पेशल को रद्द किया गया है। वहीं लखनऊ मंडल के जंघई वाराणसी रेलखंड स्थित परसीपुर-कपसेटी स्टेशनों के बीच चल रहे ट्रैक दोहरीकरण कार्य को लेकर काशी एक्सप्रेस को रद्द किया गया है। 15018 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस 14 से 20 जुलाई तक बंद रहेगी। इधर, रेल समिति सदस्य मनोज सोनी ने बताया गाड़ी नंबर 12422 अमृतसर-नांदेड साप्ताहिक स्पेशल प्रति मंगलवार दोपहर 3.15 बजे खंडवा आती है। यहां नांदेड के लिए रवाना होती है। यह गाड़ी 24 से 31 जुलाई तक नहीं आएगी। वहीं वापसी में ट्रेन नंबर 12421 नांदेड-अमृतसर स्पेशल प्रति बुधवार रात 8.15 बजे खंडवा आकर अमृतसर के लिए रवाना होती है। यह ट्रेन 25 जुलाई से 1 अगस्त बंद रहेगी। इसके अलावा अमृतसर से आने वाली सचखंड एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से चलेगी। इस गाड़ी के परिचालन में कोई बदलाव नहीं किया गया है।


... कामायनी नहीं आएगी 42 दिन तक
वाराणसी रेलवे स्टेशन पर एप्रॉन निर्माण कार्य के चलते कामायनी एक्सप्रेस को 42 दिन के लिए बंद किया गया है। कामायनी बंद होने के बाद से ही खंडवा सहित आसपास के जिलों में वैकल्पिक व्यवस्था की मांग उठ रही है। तीन सांसदों सहित अन्य जनप्रतिनिधियों से परेशान जनता ने गुहार लगाई, लेकिन ट्रेन बंद होने के २५ दिन बीतने के बाद भी कोई भी वैकिल्पक व्यवस्था नहीं मिल पाई है। जिस कारण रोजाना अप-डाउन करने वाले यात्री सहित व्यापारी वर्ग परेशान हो रहा है। इधर, रेलवे मंडल और रेल मंत्रालय से भी अब तक यात्रियों की सुविधा के लिए पवन एक्सप्रेस या फिर अन्य कोई व्यवस्था कराए जाने को लेकर सकारात्मक जवाब नहीं मिला है। कामायनी एक्सप्रेस बंद होने के बाद से वैकल्पिक व्यवस्था कराने की मांग को लेकर जनमंच सहित अन्य संगठन मांग उठा रहे हैं। ट्वीट, मैसेज सहित पत्र लिखे गए। इस दौरान कुछ लोगों ने रेलमंत्री का पसर्नल मोबाइल नंबर पर भी मैसेज किए।