खंडवा. मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में अब तक आपने आम जनता को मंदिर में पहुंचकर अपनी इच्छा पूर्ति के लिए मन्नत मांगते सुना और देखा होगा, लेकिन खंडवा जिले में एक रोचक मामला सामने आया है। जहां पुलिस लूट वारदात की गुत्थी जल्द सुलझाने की मन्नत लेकर टंट्या मामा के दरबार में पहुंची। इतना ही नहीं मन्नत पूरी होने के बाद मामा के स्मारक पर पहुंचकर प्रसाद भी चढ़ाया। यह रोचक मामला पंधाना थाने का है। पंधाना में 14 जुलाई की रात किराना व्यापारी विजय राठौर से मारपीट कर बदमाश 50 हजार रुपए लूट ले गए थे। लूट के बाद पंधाना के आक्रोशित व्यापारियों ने पुलिस के विरोध में प्रदर्शन किया। इस पर एसपी ने कार्रवाई करते हुए पंधाना टीआई सहित थाने का आधा बल लाइन अटैच किया था। इस दौरान धनगांव में पदस्थ एसआई राधेश्याम मालवीया को थाने का प्रभार सौंपा गया। प्रभारी टीआई मालवीया थाने में पद संभालने के बाद जननायक टंट्या मामा भील के दरबार में पहुंचे। यहां उन्होंने टंट््या मामा से लूट की वारदात जल्द ट्रेस होने की मन्नत मांगी।
टंट््या मामा के दरबार में पहुंचकर प्रभारी टीआई ने मन्नत मांगी और मामा ने उनकी फरियाद सुन ली। कुछ ही दिन में लूट के पांच आरोपितों को पुलिस ने दबोच लिया। वारदात का पर्दाफाश होने से खुश प्रभारी टीआई मालवीया टंट््या मामा के स्मारक पहुंचे। यहां प्रसाद चढ़ाकर आशीर्वाद लिया। सवाल यह है कि अब तक पुलिस मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए साक्ष्य और तफ्तीश पर निर्भर रहती थी, लेकिन यह मामला प्रकाश में आने के बाद कहा जा सकता है कि पुलिस खुद को मामला सुलझाने में नाकाम साबित होते देख धार्मिक स्थल और मंदिरों में मुराद लेकर पहुंचने लगी है।
लूट की वारदात में गिरफ्तार आरोपित नत्थू डाबर निवासी पंधाना ने व्यापारी की रैकी की थी। वह लगातार व्यापारी पर नजर रखे हुए था। इस बीच मौका मिलते ही अन्य साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। इसके बदले आरोपित नत्थू को चार हजार रुपए दिए थे। पूछताछ में पुलिस ने आरोपित के कब्जे से लूट के बंटवारे में मिले चार हजार रुपए जब्त कर लिए हैं।
लूट वारदात के बाद थाने का प्रभार संभाला था। तभी टंट््या मामा से वारदात की गुत्थी जल्द सुलझने की मन्नत मांगी थी। लूट ट्रेस होने के बाद मामा के स्मारक पहुंचकर प्रसाद चढ़ाया है।
राधेश्याम मालवीया, प्रभारी टीआई, पंधाना