29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिन ब्याही मां बनी नाबालिग, कई दिनों से प्रेमी के साथ रह रही थी

बिना शादी के प्रेमी के साथ रह रही नाबालिग ने दिया बच्चे को जन्म, नवजात की मौत..मामला सामने आने के बाद पुलिस ने दर्ज किया प्रेमी पर केस दर्ज...

2 min read
Google source verification
khandwa.jpg

खंडवा. बिना शादी के प्रेमी के साथ रह रही नाबालिग ने एक बच्चे को जन्म दिया, कुछ देर बाद बच्चे की मौत हो गई। अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी, तब तक परिजन ने नवजात को दफना दिया। जब पुलिस ने प्रसूता के दस्तावेज देखे तो वह नाबालिग निकली, जिसके चलते मामला बलात्कार और पॉक्सो एक्ट के केस में बदल गया। मामला दो थाना पुलिस के बीच होते हुए अब घटनाक्रम के क्षेत्र की पुलिस के पास पहुंचेगा। फिलहाल नाबालिग प्रसूता की जिला अस्पताल में स्थिति गंभीर बनी हुई है।

बिन ब्याही मां बनी नाबालिग

खालवा थाना की रोशनी पुलिस चौकी अंतर्गत आने वाले एक ग्राम से शुक्रवार को गर्भवती युवती को प्रसव के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां गर्भवती ने एक नवजात शिशु को जन्म दिया, जिसकी मृत्यु रात 10.30 बजे करीब हो गई। अस्पताल प्रबंधन ने मोघट थाना पुलिस को सूचना दी। मर्ग जांच के लिए पहुंचे मोघट थाने के उपनिरीक्षक अशोक नरगांवे ने जब दस्तावेज देखे तो मामला संदिग्ध दिखा। प्रसूता की उम्र 15 साल थी और उसका विवाह भी नहीं हुआ था। जिसके बाद मोघट पुलिस ने खालवा पुलिस को सूचना दी। खालवा थाने से महिला एसआइ सरोज मुवेल जांच के लिए पहुंची।

यह भी पढ़ें- Video : पति ने तोड़ा सपना तो फूट-फूटकर रोई पत्नी, जानिए वजह


बिना शादी किए प्रेमी रख रहा था साथ
उपनिरीक्षक सरोज मुवेल ने जिला अस्पताल में भर्ती नाबालिग के बयान दर्ज किए। नाबालिग हरदा जिले की रहने वाली है। उसके माता-पिता, भाई-बहन नहीं है, नाना-नानी ने पाला है। रोशनी चौकी क्षेत्र का युवक हरदा मजदूरी के लिए गया था, जहां नाबालिग भी मजदूरी करती थी। दोनों में प्रेम हो गया और संबंध बन गए। जिसके चलते नाबालिग गर्भवती हो गई तो युवक उसे अपने गांव ले आया। दोनों एक ही आदिवासी समाज से होने के चलते किसी ने आपत्ति नहीं ली। नवजात की मौत ने दोनों का राज खोल दिया। एसआइ सरोज मुवेल ने बताया कि घटनाक्रम हरदा जिले का होने से मर्ग डायरी वहां भेजी जा रही है। मामले में हरदा पुलिस बलात्कार और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज करेगी।

देखें वीडियो- चमत्कार ! शिवलिंग में उभरी शिव शंकर की आकृति

Story Loader