3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नगरीय क्षेत्र : 142 बेसमेंट में बेखौफ कामर्शियल कारोबार, नोटिस देकर कार्रवाई करना भूले अफसर

नगरीय क्षेत्र में इंदौर रोड, घंटाघर, बाम्बे बाजार, आनंद नगर, मधुसूदन टावर गली, बुधवारा बाजार समेत नगरीय सीमा क्षेत्र में काम्प्लैक्स संचालक नियम विरुद्ध बेसमेंट में व्यवसायिक गतिविधियां संचालित कर रहे हैं।

3 min read
Google source verification

खंडवा

image

Rajesh Patel

Jul 14, 2025

commercial business

नगरीय क्षेत्र : 142 बेसमेंट में बेखौफ कामर्शियल कारोबार, नोटिस देकर कार्रवाई करना भूले अफसर

नगरीय क्षेत्र में इंदौर रोड, घंटाघर, बाम्बे बाजार, आनंद नगर, मधुसूदन टावर गली, बुधवारा बाजार समेत नगरीय सीमा क्षेत्र में काम्प्लैक्स संचालक नियम विरुद्ध बेसमेंट में व्यवसायिक गतिविधियां संचालित कर रहे हैं। नगर निगम की मोहलत के छह माह बाद भी तलघर में व्यवसायिक गतिविधियां संचालित हो रही हैं।

नेताओं के काम्प्लैक्स बेसमेंट में दुकानों का संचालन

नगरीय सीमा क्षेत्र में 142 बेसमेंट का इस्तेमाल कॉमर्शियल कारोबार के रूप में उपयोग किया जा रहा है। निगम की मोहलत के छह माह बाद भी तलघर में एक्सरे, पैथालॉजी समेत डॉक्टर मरीजों का नब्ज टटोल रहे हैं। यह हम नहीं बल्कि नगर निगम की ओर से सदन के एक सदस्य को लिखित में दी गई जानकारी में इसका खुलासा हुआ है। इसमें भाजपा, कांग्रेस समेत विभिन्न राजनैतिक दलों के नेताओं और प्रतिष्ठित कारोबारियों के नाम शामिल है।

निगम ने छह माह पहले दो चरण में 70 को दी थी नोटिस

नगर निगम छह माह पहले दो चरणों में 70 काम्प्लैक्स संचालकों को नोटिस तलघर में संचालित 12 दुकानों को सील कर जुर्माना वसूल किया था। तत्कालीन समय चैम्बर ऑफ कॉमर्स के हस्तक्षेप पर निगम ने तलघर में पार्किंग की व्यवस्था बनाने काम्प्लैक्स संचालकों को दो माह का समय दिया। मोहलत के छह माह से अधिक समय बीतने के बाद भी कार्रवाई नहीं की गई। निगम कमिश्नर का कहना है कि इस संबंध में संचालकों से चर्चा करेंगे। उनके जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई का निर्णय शासन की गाइड लाइन के तहत लिया जएगा।

चैम्बर ऑफ कामर्स के हस्तक्षेप पर निगम ने दी थी मोहलत

निगम ने नंबवर-2024 से दिसंबर के बीच दो चरणों में 70 से अधिक को नोटिस दिया है। दोनों चरणों में सिर्फ बारह पर कार्रवाई की। पहले चरण में सात और दूसरे चरण में पांच बेसमेंट सील किया था। शपथ पत्र और जुर्माना वसूल कर मोहलत दी गई थी। तत्कालीन समय चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारी महापौर और निगम कमिश्नर से मिलकर यह कहते हुए मोहलत मांगी थी कि नियम के तहत पार्किंग और गोदाम बनाने में समय लगेगा। दो माह की मोहलत दी जाए। छह माह से अधिक समय बीतने के बावजूद किसी काम्प्लैक्स संचालक ने नियम के तहत नहीं किया।

तलघर में एक्सरे के साथ मरीजों की नब्ज टटोल रहे डॉक्टर

नगरीय क्षेत्र में कई चिकित्सक तलघर में मरीजों की नब्ज टटोल रहे। एक्सरे, पैथालॉजी सेंटर संचालित हो रहे हैं। मेडिकल स्टोर से लेकर अन्य कई कॉमर्शियल कारोबार किए जा रहे हैं। इंदौर रोड पर जिला अस्पताल के सामने कई चिकित्सक तलघर में मरीजों का इलाज कर रहे हैं। निगम की कार्रवाई के तीन दिन बाद से ही तलघर में चिकित्सकों ने इलाज शुरू कर दिया है। आनंद नगर, इंदौर रोड, बड़ा बस के आस-पास नर्सिंग होंम संचालक से लेकर अन्य कारोबारी बेखौफ संचालित हो रहा है।

पहली कार्रवाई में सिर्फ 12 से वसूल किए थे 10-10 हजार जुर्माना

-निगम ने नवंबर-दिसंबर 2024 में काम्प्लैक्स संचालकों पर कार्रवाई की थी। पहले दिन सात काम्प्लैक्स संचालकों से 10-10 हजार का जुर्माना कर रसीद कटवाई। दूसरी कार्रवाई में सिर्फ पांच से जुर्माना भरने के बाद मोहलत दी थी। पहले चरण में संतोष उर्फ मुकेश अग्रवाल, संजय राजेन्द्र शुक्ल, जयराम बिनवानी, संजय सुवाल अग्रवाल, संत विंदर सिंह के काम्प्लैक्स का ताला दो माह के मोहलत देकर खोल दिया था। इनके बेसमेंट में क्लीनिक, एक्सरे, पैथालॉजी समेत अन्य व्यवसायिक कार्य शुरू हो गए थे।

इनका कहना, -प्रियंका सिंह राजावत, कमिश्नर, नगर निगम

-काम्प्लैक्स संचालकों की ओर से दिए गए शपथ पत्र के आधार पर उनसे चर्चा करेंगे। इसके बाद फील्ड की अपडेट रिपोर्ट आने के बाद आगे की जवाबदेही तय की जाएगी।