18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खंडवा

video- गुंडे-बदमाशों के अवैध अतिक्रमणों पर चला प्रशासन का बुलडोजर

एंटी माफिया अभियान...-बदमाश जाकिर मैकेनिक ने पांच जगह कब्जा कर बना रखे थे मकान-पम्मू की दुकान, मकान अतिक्रमण में, डबल, शाहरूख, खालिक के घर भी गिराए-सद्दाम ने कर रखा था दूसरे के मकान पर अवैध कब्जा, असली मालिक को दिलाया

Google source verification

खंडवा

image

Manish Arora

Apr 30, 2023

खंडवा.
एंटी माफिया अभियान के तहत आखिरकार गुंडे-बदमाशों के अवैध अतिक्रमणों पर प्रशासन का पंजा चल ही गया। पुलिस ने अभियान में शहर के 30 बदमाशों को चिह्नित किया था, जो अपराध के साथ शासकीय भूमियों पर भी अतिक्रमण किए हुए थे। शनिवार को आधा दर्जन बदमाशों के 10 से ज्यादा अतिक्रमण तोड़े गए। गुंडे-बदमाश पुलिस के सामने हाथ जोड़ते नजर आए, लेकिन प्रशासन के सामने एक न चली। दोपहर से शुरू हुई कार्रवाई शाम तक चली।
एंटी माफिया अभियान के तहत रविवार दोपहर प्रशासन, पुलिस और निगम की संयुक्त कार्रवाई शुरू हुई। एसडीएम अरविंद चौहान, सीएसपी पूनमचंद्र यादव, तहसीलदार महेश सोलंकी सहित कोतवाली टीआइ बलरामसिंह राठौर, पदम नगर टीआइ शिवराम पाटीदार, मोघट टीआइ ब्रजभूषण हिर्वे सहित पुलिस बल, राजस्व अमला, निगम अतिक्रमण दस्ता पदम नगर थाने पहुंचा। संयुक्त टीम ने अपनी रणनीति का खुलासा किसी के सामने नहीं किया और सीधे आदेश देते हुए पंधाना रोड आबना नदी चमारवाड़ी क्षेत्र पहुंचने का निर्देश बल और संयुक्त दल को दिया। सायरन बजाते हुए पुलिस और प्रशासन की टीम निकली तो शहर में हड़कंप मच गया।
टप हटाया, मकान तोड़ा तो रो पड़ी महिलाएं
कोतवाली थाने का सूचीबद्ध गुंडा पम्मू उर्फ विकास भदोरिया एंटी माफिया अभियान का पहला निशाना बना। पम्मू पर आठ केस दर्ज है। पम्मू ने कपास मंडी के बाहर रोड पर अवैध होटल बना रखी थी। यहां सामान खाली कराकर जेसीबी से टप तोड़ा गया। इसके बाद चमारवाड़ी स्थित पम्मू के मकान पर पुलिस पहुंची। पड़ोस में विवाह आयोजन चल रहा था। परिवार की महिलाएं खुशियां मना रही थी, जेसीबी, पुलिस को देख माहौल बदल गया। महिलाएं रोने लगी, बारिश और बच्चों की दुहाई देने लगी, लेकिन किसी की एक न चली। यहां पम्मू का अवैध अतिक्रमण तोड़ा गया।
तीन हजार स्क्वेयर फीट से ज्यादा अतिक्रमण
पंधाना रोड से कार्रवाई के बाद दल सीधे मोघट थाने के पीछे शकर तालाब के पास बदमाश जाकीर मैकेनिक के यहां पहुंचा। मोघट थाने के सूचीबद्ध गुंडे जाकिर पर 19 केस दर्ज है। जाकिर ने पांच जगह कब्जा कर लगभग 1500 स्क्वेयर फीट पर अलग-अलग मकान बना रखे थे। एक भी मकान की रजिस्ट्री जाकिर के पास नहीं थी। यहां जेसीबी से एक-एक कर पुलिस ने पांचों अतिक्रमण गिराए।
विधवा महिला के घर पर किया था कब्जा
यहां से बल पदम नगर थाने के लिस्टेड गुंडे सद्दाम पिता इमाम के घर सन्मति नगर पहुंचा। सद्दाम पर हत्या के प्रयास सहित 14 केस दर्ज है। यहां सद्दाम ने एक महिला के घर पर अवैध कब्जा कर मकान बना रखा था। महिला ने इसकी शिकायत थाने और एसडीएम को भी की हुई थी। जेसीबी से अवैध कब्जा तोड़ा गया और मौके पर ही महिला को मकान का कब्जा दिलाया गया।
घासपुरा, बांगलादेश में तीन बदमाशों पर कार्रवाई
दिन की अंतिम कार्रवाई कोतवाली थाना क्षेत्र के तीन गुंडों के अतिक्रमणों पर हुई। घासपुरा, बांगलादेश में कोतवाली के लिस्टेड गुंडे सद्दाम डबल (24 केस), शाहरूख पिता अब्दुल्ला (5 केस) और खालिक पिता रफीक टउ (19 केस) पर हुई। यहां तीनों गुंडों के अवैध अतिमक्रमणों को जेसीबी से तोड़ा गया। इस दौरान परिजन ने दुहाई भी दी, लेकिन पुलिस ने नहीं सुनी।
बॉक्स न्यूज…
ड्यूटी के अंतिम दिन भी जुटे टीआइ
पदम नगर टीआइ शिवराम पाटीदार 30 अप्रेल को सेवानिवृत्त हो रहे है। शनिवार को उनका विदाई समारोह कर एसपी, एएसपी, पुलिस विभाग ने सम्मान किया। सम्मान लेकर टीआइ पाटीदार काम पर लौटे और अभियान में जुट गए। ड्यूटी के अंतिम दिन उन्होंने जेसीबी में बैठकर गुंडे-बदमाशों का अतिक्रमण तुड़वाया।
जारी रहेगी कार्रवाई
पुलिस से प्राप्त गुंडा लिस्ट के आधार पर बदमाशों के अवैध अतिक्रमण चिह्नित किए थे। शनिवार से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई सतत जारी रहेगी।
अरविंद चौहान, एसडीएम