19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खंडवा

Video- मां नवचंडी मेले में कराओके नाइट में झूमे श्रोता

-देर रात तक संगीतप्रेमियों ने लिया कार्यक्रम का आनंद

Google source verification

खंडवा

image

Manish Arora

Mar 04, 2023

खंडवा.
34 वर्षों से लग रहे नवचंडी मेले में गुरुवार को कराओके नाइट हाले दिल गा के सुनाएंगे का आयोजन हुआ। रात 9.30 बजे कार्यक्रम की शुरुआत हुई देश विदेश में प्रस्तुति देने वाली एवं कई पुरस्कारों से सम्मानित खंडवा की गायिका तोरल बक्षी द्वारा गाए गए इतनी शक्ति हमें देना दाता गीत से हुई। इसके बाद खंडवा के प्रतिभाशाली गायकों ने एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति दी। देर रात तक चले आयोजन में श्रोता गीत-संगीत पर झूमते रहे।
कार्यक्रम में गायक प्रशांत डोंगरे, प्रहलाद राजानी, सत्येंद्र सोहनी, आलोक खेडेकर, गोपाल भारद्वाज, ओम प्रकाश चतुर्वेदी, राखी वासुदेव, पूजा राजपाल, संदीप डोंगरे, भीम अटकड़े ने चंचल शीतल निर्मल कोमल, जब भी कोई कंगना बोले, फूल तुम्हें भेजा है खत में, होगा तुमसे प्यारा कौन, रोशन तुम्ही से दुनिया, तेरे संग प्यार मैं नहीं छोडऩा, बदन पे सितारे लपेटे हुए, पान खाए सैंया हमारो, यूं ही तुम मुझसे बात करती हो, चाहिए थोड़ा प्यार, जिंदगी मिल के बिताएंगे हाले दिल गा के सुनाएंगे, दिल लूटने वाले जादूगर, तुमको जो देखते ही प्यार हुआ,कोई नजराना लेकर आया हूं,चोरी चोरी जब हो आंखें चार, तेरे मेरे बीच में कैसा है ये बंधन अनजाना, ओ हसीना जुल्फों वाली जैसे सदाबहार गीत प्रस्तुत कर संगीत प्रेमियों का मन मोह लिया।
रात 12.30 तक चले इस संगीत आयोजन के निर्देशक और उद्घोषक प्रफुल्ल मंडलोई ने संचालन करते हुए हर गीत से जुड़ी जानकारी दी और गीत के निर्माण से जुड़ी घटनाएं भी साझा की। मंदिर प्रमुख बाबा गंगाराम ने अपने उद्बोधन में कहा कि खंडवा किशोर दा का शहर है और संगीत इसकी मिट्टी में है। हमारे शहर के गायक बाहर शहरों में प्रस्तुति देते हैं और सराहे जाते हैं। इस वर्ष नवचंडी के मंच पर पहली बार हमने इन्हे आमंत्रित किया है और अब हर वर्ष मेले में स्थानीय गायकों का कार्यक्रम होगा। इसी कड़ी में 11 मार्च को देश भर में प्रस्तुति देने वाले खंडवा के गुणी कवियों का कवि सम्मेलन फागुन की फुहार रंगो की बौछार का आयोजन भी होगा।