19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खंडवा

Video- स्टेयरिंग फेल होने से पलटी बस, एक दर्जन घायल

बस हादसा...-ओवरलोड थी बस, एआरटीओ ने कहा, 22 सवारी बैठी थी-घटनास्थल पर मची चीख पुकार, घायलों को पहुंचाया अस्पताल

Google source verification

खंडवा

image

Manish Arora

May 15, 2023

खंडवा.
पिपलोद थाना क्षेत्र में ओवरलोड बस का स्टेयरिंग फेल होने से बस पलट गई। घटना रविवार शाम 5 बजे सिंगोट से तीन किमी आगे मोरधड़ रोड की है। घटना के बाद चीख पुकार मच गई। ग्रामीणों ने घायलों को बस से बाहर निकाला। मौके पर पहुंची पिपलोद पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। बस दुर्घटना में करीब 12 लोग घायल हुए है, अधिकतर को मामूली चोट बताई जा रही है। मामले में एआरटीओ ने ओवरलोडिंग होने की बात से इंकार किया है।
मप्र में बस हादसों पर लगाम लगती नजर नहीं आ रही है। रविवार को एक बार फिर बस दुर्घटना में एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए है। रविवार दोपहर को खंडवा से भीलखेड़ी के लिए आर्या बस सर्विस की बस क्रमांक एमपी-12-इए-0117 रवाना हुई थी। बताया जा रहा है कि 32 सीटर वाहन में क्षमता से अधिक सवारियां बैठाई हुई थी। सिंगोट से निकलने के बाद बस तीन किमी आगे पहुंची ही थी कि उसका स्टेयरिंग फेल हो गया। बस रोड किनारे एक गड्ढे में जा गिरी और तिरछी होकर टीले से जा टिकी। इसके बाद बस का चालक और परिचालक वहां से भाग निकले। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने पिपलोद पुलिस और डायल 100 को सूचना दी। साथ ही बस में से घायल यात्रियों को निकालना शुरू किया।
मोड़ नहीं होता तो, बड़ा हादसा हो जाता
पुलिस ने डायल 100 और 108 से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां पहुंचे घायलों ने बताया कि बस में 15 से 20 सवारियां खड़ी हुई थी। घायल मुकेश कनाड़े निवासी मोरधड़ ने बताया कि वह अपनी गर्भवती पत्नी के इलाज के लिए सिंगोट आया था। तीन साल की बच्ची भी साथ थी। बस चालक तेज गाड़ी चला रहा था। मोड़ आया तो बस धीमी की थी, इसके बाद बस पलट गई। कुछ समझ ही नहीं आया। घटना में उसकी पत्नी भी घायल हुई है। यदि बस मोड़ के कारण धीमी नहीं होती तो बड़ा हादसा हो जाता।
इन यात्रियों को किया भर्ती
घटना में लताबाई पति चितार निवासी मोरधड़, मीना बाई पति ज्ञानसिंह निवासी सरई, आरती पिता नाहर ढहरिया, उमेश गंगराड़े, ज्योति गंगराड़े, मुकेश, सागर, प्रेमलाल पिता नाहरसिंह ढाहरिया, लताबाई पति संतोष, फिरकी बाई पति चतरसिंह घायल हुए है। सभी घायलों को जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज कर भर्ती किया गया है। घटना की जानकारी पर एसपी सत्येंद्र शुक्ल के निर्देश पर कोतवाली थाना प्रभारी बलरामङ्क्षसह राठौर भी जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों की मदद कर भर्ती करवाया।
करेंगे फिटनेस कैंसल
हमने जानकारी ली है, बस में करीब 22 सवारी बैठी होना पाया गया है। बस के कागजात ठीक थे। बस का फिटनेस निरस्त किया जाएगा। ओवरलोड बसों को लेकर हमारी कार्रवाई लगातार जारी है।
जगदीश बिल्लौरे, एआरटीओ
करेंगे केस दर्ज
बस दुर्घटना में सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवा दिया गया है। बस को निकालकर थाने ले आए हैं। बस चालक, परिचालक के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है।
हरिकिशन सोनी, एसआइ पिपलोद थाना