खंडवा.
अनंत चतुर्दशी पर गुरुवार देर रात निकला झांकियों का कारवा शुक्रवार सुबह तक चलता रहा। तीन किमी के सफर को तय करने में झांकियों को आठ घंटे लग गए। शुक्रवार सुबह अंतिम झांकी संवेदनशील क्षेत्र कहारवाड़ी से रवाना होते ही प्रशासन ने राहत की सांस ली। झांकियों को निहारने बड़ी संख्या में लोग परिवार सहित सुबह तक बांबे बाजार क्षेत्र में बैठे रहे। वहीं, गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा। दूसरे दिन झांकियां भ्रमण के बाद अपने अपने स्थान पहुंची, जहां देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी।
गुरुवार को गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला देर रात तक चलने से झांकियों का कारवा भी देरी से शुरू हुआ। रात एक बजे अपने-अपने स्थानों से निकली झांकियां दो बजे तक बजरंग चौक पहुंची। यहां पहली झांकी अमोघ फ्रेंड्स क्लब की रात दो बजे और आखरी झांकी सुबह 6.30 बजे बजरंग चौक से कहारवाड़ी के लिए रवाना हुई। सुबह 7.45 बजे पड़ावा की अंतिम झांकी ने कहारवाड़ी क्षेत्र पार किया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। इसके बाद झांकियों का कारवा बस स्टैंड, बांबे बाजार, जिला अस्पताल के सामने होते हुए पदम कुंड पहुंचा, जहां गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। शुक्रवार दोपहर कई क्षेत्रों से गणेश प्रतिमाओं को भी विसर्जन के लिए ले जाया गया।
विधायक भी झूमे, ट्रॉफी, मेडल से किया सम्मान
झांकियों के चल समारोह के दौरान जगह-जगह संस्थाओं, संगठनों ने झांकी आयोजकों, अखाड़ा कलाकारों, ढोलक वालों का भी सम्मान किया। घंटाघर पर विधायक देवेंद्र वर्मा ने अपने समर्थकों के साथ झांकियों का स्वागत किया। इस दौरान विधायक ढोल की थाप पर युवाओं के साथ झूमे। वहीं, बजरंग चौक पर हिंदू जागरण मंच और बजरंग चौक परिवार के संयुक्त तत्वावधान में झांकियों का सम्मान किया गया। झांकी कलाकारों, आयोजकों को ट्रॉफी, मेडल और नकद राशि से सम्मानित किया। इस दौरान अध्यक्ष मुन्नालाल सोनी, डॉ. अनीश अरझरे, सुनील जैन, राहुल भावसार, माधव झा, अशीष मित्तल, छोटू शर्मा मंत्री सहित बजरंग चौक एवं मंच के पदाधिकारी उपस्थित थे।