18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खंडवा

Video -विवादित बयान पर कांग्रेस नेता को मिला कारण बताओ नोटिस

कांग्रेस नेता मोहन ढाकसे से अनुशासन समिति ने मांगा तीन दिन में जवाब-लगाए थे जिला प्रभारी पर लगाए थे टिकट बेचने के आरोप-एआइसीसी राष्ट्रीय सचिव के दौरे पर दिया था बयान

Google source verification

खंडवा

image

Manish Arora

Jun 27, 2023

खंडवा.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पूर्व विधानसभा प्रत्याशी कांग्रेस नेता मोहन ढाकसे को कारण बताओ नोटिस दिया है। जिसमें पीसीसी संगठन प्रभारी उपाध्यक्ष राजीव सिंह ने तीन दिन में जवाब मांगा है। पिछले दिनों एआइसीसी राष्ट्रीय सचिव संजय दत्त के खंडवा आगमन के दौरान मोहन ढाकसे ने जिला प्रभारी कैलाश कुंडल पर आरोप लगाए थे। जिसे पीसीसी ने अनुशासनहीनता की श्रेणी में माना है। तीन दिन में मोहन ढाकसे से जवाब मांगा गया है।
विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश सह प्रभारी संजय दत्त 18 जून को खंडवा आए थे। इस दौरान उन्होंने गांधी भवन में कार्यकर्ताओं से वन-टू-वन चर्चा भी की थी। चर्चा के दौरान मोहन ढाकसे ने जिला प्रभारी कैलाश कुंडल पर 40-40 लाख रुपए लेकर विधानसभा के टिकट बेचने का आरोप लगाया था। साथ ही मीडिया में भी बयान जारी किए गए थे। इसकी शिकायत पीसीसी से हुई थी। जिसे लेकर सोमवार को कांग्रेस अनुशासन समिति की बैठक में समिति सदस्यों ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए सर्वसम्मति से कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्णय लिया।
तीन दिन में देना होगा जवाब
ढाकसे को जारी नोटिस में कहा गया है कि आपका उक्त कृत्य अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। आप 3 दिवस के अंदर अपना स्पष्टीकरण प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रेषित करें, समयावधि में संतोषजनक जवाब प्राप्त न होने की स्थिति में आपके विरुद्ध कठौर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि मोहन ढाकसे को तीन माह पूर्व शहर अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी सौंपी गई थी, जिस पर विरोध के बाद होल्ड कर दिया गया था। ढाकसे विधानसभा चुनाव में टिकट की दावेदारी भी कर रहे हैं।
हमारे पास सबूत, देंगे जवाब
जो भी आरोप लगाए थे, वह निराधार नहीं है। हमारे पर उस बात के सबूत भी है और गवाह भी। जो भी कहा था सोच समझकर कहा था। हम पीसीसी को पूरे सबूत सहित जवाब देंगे। तन, मन, धन से कांग्रेस के लिए कार्य कर रहे हैं, कोई अनुशासनहीनता नहीं की है।
मोहन ढाकसे, कांग्रेस नेता