खंडवा.
शहर में एसडीआरएफ योजना के तहत बन रहे नालों में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कांग्रेस पार्षद दल निरीक्षण करने पहुंच रहा है। बुधवार को गांधी भवन से तीन पुलिया तक हो रहे नाला निर्माण की जांच करने पार्षद दल पहुंचा तो विवाद की स्थिति बन गई। यहां ठेकेदार और नेता प्रतिपक्ष व पार्षद प्रतिनिधि इंजीनियर में जमकर बहस भी हुई। मामला थाने तक पहुंच गया और ठेकेदार ने शासकीय कार्य में बाधा डालने का आवेदन दिया। वहीं, नेता प्रतिपक्ष ने भी झूठी शिकायत करने और भ्रष्टाचार की शिकायत की।
बुधवार को नेता प्रतिपक्ष दीपक उर्फ मुल्लू राठौर के नेतृत्व में कांग्रेस पार्षद, प्रतिनिधि व कांग्रेस नेता स्टेशन रोड नाले की जांच करने पहुंचे। मुल्लू राठौर का आरोप है कि यहां नियमानुसार काम नहीं हो रहा है। एक करोड़ के टेंडर में नियमानुसार मौके पर लेब उपकरण, छन्ना व अन्य सामान होना चाहिए था। नाले में सीधे गिट्टी पर सूखा सीमेंट डाला जा रहा था। सरिया भी मानक दूरी से ज्यादा दूरी पर लगाया गया था। माल बनाने के लिए मिक्चर मशीन भी नहीं थी। पार्षद दल ने इसकी वीडियोग्राफी भी की। इस दौरान ठेकेदार दीपेश राठौर भी वहां पहुंचे और यहां जांच कर रहे पार्षद प्रतिनिधि व इंजीनियर शराफत खान से उनकी बहस हुई। ठेकेदार का कहना था कि किस अधिकार से जांच की जा रही है। नेता प्रतिपक्ष मुल्लू राठौर ने कहा जनप्रतिनिधि है, हमारा काम है निर्माण कार्य की गुणवत्ता देखना। हमारे पास निगम द्वारा पास ड्राइंग डिजाइन भी है। इसके बाद काफी देर यहां बहस चली।
कोई अधिकारी नहीं आया
मुल्लू राठौर ने बताया कि इस दौरान उन्होंने कलेक्टर को भी फोन लगाया था। कलेक्टर ने कहा था कि कमिश्नर और इंजीनियर को भेज रहे हैं, लेकिन कोई अधिकारी मौके पर नहीं आया। इस मामले में वीडियो सहित कलेक्टर अनूप कुमार सिंह से शिकायत की जाएगी। निरीक्षण के दौरान पार्षद मनोज मंडलोई, पार्षद प्रतिनिधि दिव्यांश ओझा, असलम गौरी, मोइज खान, शराफत खान, अय्यूब लाला, समीर खान, गुरप्रीत सिंघ होरा, विकास यादव, नासिर खान, वामनराव जाधव सहित अन्य कांग्रेस जन मौजूद थे।
ठेकेदार ने लगाया शासकीय कार्य में बाधा का आरोप
इधर बहस के बाद ठेकेदार दीपेश राठौर कोतवाली थाने पहुंचे और शासकीय कार्य में बाधा का आरोप लगाते हुए पार्षद दल के खिलाफ आवेदन दिया है। दीपेश राठौर का कहना है कि हर जगह काम में बाधा डालने आ जाते है, ऐसे में समय पर काम कैसे किया जाएगा। निगम अधिकारी इसकी मानिटरिंग कर रहे हैं, कुछ गलत है तो वह हमें नोटिस देंगे। वहीं, नेता प्रतिपक्ष मुल्लू राठौर ने कहा कि पूर्व में भी इसी ठेकेदार ने शहर की सड़कें बनाई थी, जो पूरी तरह उधड़ चुकी है। ठेकेदार हमें भाजपा नेताओं की धौंस भी दे रहे थे। मामले में ठेकेदार पर झूठी शिकायत करने का आवेदन दिया गया है।