18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खंडवा

Video- केवायसी के लिए लाड़ली बहना अब नहीं होगी परेशान

-निगम ने खोला लाड़ली बहना सहायता केंद्र, महापौर, जिपं अध्यक्ष ने किया शुभारंभ-25 मार्च से निगम वार्ड स्तर पर शिविर लगाकर लेगा आवेदन

Google source verification

खंडवा

image

Manish Arora

Mar 23, 2023

खंडवा.
मप्र सरकार द्वारा शुरू की गई लाड़ली बहना योजना के लिए महिलाओं को केवायसी, अन्य जानकारियों के लिए भटकना पड़ रहा है। शहरी क्षेत्र में महिलाओं की परेशानियों को देखते हुए नगर निगम ने कार्यालय परिसर में लाड़ली बहना सहायता केंद्र की शुरुआत की है। बुधवार गुड़ी पड़वा के अवसर पर महापौर अमृता अमर यादव और जिपं अध्यक्ष कंचन मुकेश तनवे ने विधिवत पूजा अर्चना कर सहायता केंद्र का शुभारंभ किया। सहायता केंद्र में कार्य करने वाली महिला कर्मचारियों को पिंक एप्रिन भी प्रदान किए गए।
लाड़ली बहना योजना में पात्र महिलाओं को सरकार द्वारा प्रतिमाह एक हजार रुपए बैंक खाते में प्रदाय किए जाएंगे। योजना का लाभ पाने के लिए महिलाओं का बैंक खाता, आधार लिंक होना जरूरी है। निगम द्वारा शिविर लगाकर भी खातों को केवायसी किया जा रहा है। बुधवार से निगम परिसर में सहायता केंद्र का शुभारंभ हुआ। महापौर अमृता यादव ने बताया कि सहायता केंद्र में योजना से संबंधित जानकारी, लाड़ली बहना ई-केवायसी, महिलाओं के बैंक खाते खोलने के लिए फार्म, सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। 25 मार्च से निगम स्तर पर पूरे 50 वार्ड में शिविर लगाकर आवेदन भी लिए जाना शुरू किए जाएंगे। शुभारंभ अवसर पर परिषद अध्यक्ष अनिल विश्वकर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष सेवादास पटेल, महामंत्री राजेश तिवारी, आयुक्त नीलेश दुबे, एमआइसी सदस्य सोमनाथ काले, राजेश यादव, रामगोपाल शर्मा, आशीष चटकेले, अनिल वर्मा बाबा, विक्की बावरे, उषा दिनेश पवार, फिरोजा रियाज मार्शल, नगर अध्यक्ष सुधांशु जैन, आशीष राजपूत, उपायुक्त प्रदीप कुमार जैन, नेता प्रतिपक्ष मुल्लू राठौर सहित महिला पार्षद, निगम अधिकारी, कर्मचारी व महिलाएं उपस्थित रहीं।