खंडवा.
किशोर दा के जन्मदिन के अवसर पर किशोर सांस्कृतिक प्रेरणा मंच द्वारा बैंक ऑफ इंडिया वॉइस ऑफ खंडवा प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को बी और सी ग्रुप के नन्हे गायकों ने सुर छेड़कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। दोनों ग्रुप से कुल 61 गायक शामिल हुए, जिसमें से 42 का चयन क्वाटर फायनल के लिए हुआ है। शुक्रवार को ए ग्रुप से 39 प्रतिभागी पहले ही क्वाटर फायनल में जगह बना चुके है। सोमवार को सभी प्रतिभागियों के बीच क्वाटर फायनल की जंग होगी।
वॉइस ऑफ खंडवा गायन प्रतियोगिता में शनिवार को गौरीकुंज सभागृह में 18 वर्ष से कम बालक-बालिकाओं के लिए ग्रुप बी के ऑडिशन हुए। यहां 5 से 12 वर्ष तक भी नन्हें गायक आए थे, जिसके चलते आयोजकों को ग्रुप सी भी बनाना पड़ा। 15 नन्हें गायकों में से 9 का चयन अगले राउंड में हुआ। वहीं, ग्रुप बी में 12 से 18 वर्ष के बीच के 46 प्रतियागियों ने अपनी प्रस्तुति दी। इसमें से 27 का चयन क्वाटर फाइनल के लिए हुआ। पिछले वर्ष के फाइनलिस्ट को सीधे क्वाटर फायनल में स्थान दिया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में निगम उपायुक्त सचिन सिटोले, जाकिर जाफरी, बैंक ऑफ इंडिया के केदार मौर्य, कमल मालाणी बड़ौदा रहे। मंच अध्यक्ष रणवीरसिंह चावला, आशीष चटकेले, अनुराग राठौर ने स्वागत उद्बोधन दिया। ऑडिशन के अंत में भाजपा जिला महामंत्री राजेश तिवारी, एमआइसी सदस्य राजेश यादव, जेसीआइ के नागेश वालंजकर, मनन सोनी ने विजेताओं को प्रवेश पत्र दिए। कार्यक्रम का संचालन भूपेंद्रसिंह चौहान ने किया। सोमवार को प्रतियोगिता का क्वाटर फायनल मुकाबले में चयनित गायकों के बीच मंगलवार को सेमीफायनल की जंग होगी। 2 अगस्त को प्रतियोगिता का फायनल होगा। फायनल के विजेताओं को 4 अगस्त अनाज मंडी में होने वाली किशोर नाइट में पुरस्कृत किया जाएगा।