खंडवा.
तीन पुलिया नाले की जर्जर सड़क को लेकर सोशल मीडिया पर फोटो डालकर लोग नगर निगम पर काम नहीं कराने का आरोप लगा रहे है। शनिवार दोपहर को महापौर अमृता अमर यादव यहां पहुंचीं और नाले व रोड का निरीक्षण किया। यहां की स्थिति देखकर महापौर भड़क उठीं और नाराजगी जताते हुए तुरंत ही उपायुक्त स्वास्थ्य को मौके पर बुलाया। उन्होंने उपायुक्त प्रदीप कुमार जैन को तुरंत ही नाले की सफाई करवाने और कार्यपालन यंत्री एचआर पांडे को पानी का बहाव रुकने के बाद रोड बनाने के निर्देश दिए।
शहर से भारी वाहनों के आनंद नगर जाने के लिए एकमात्र रोड तीन पुलिया-रामेश्वर मार्ग है। यहां से प्रतिदिन हजारों वाहन गुजरते है। तीन पुलिया ओवर ब्रिज निर्माण के चलते नाले में गिरी गाद से नाला ओवरफ्लो होकर रोड पर बह रहा है। भारी वाहनों के गुजरने से रोड की हालत बद से बदतर हो चुकी है। शहरवासी इसके फोटो वायरल कर निगम पर आरोप लगा रहे है। जिसके चलते महापौर अमृता अमर यादव एमआइसी सदस्यों व निगम अमले के साथ शनिवार को यहां निरीक्षण के लिए पहुंचीं। कई दिनों से बारिश बंद होने के बाद भी यहां नाले का पानी रोड पर बह रहा था। बड़े बड़े गड्ढों में आने-जाने वाले दो पहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बच रहे थे। यह सब देखकर महापौर ने नाराजगी जताई।
तुरंत जेसीबी बुलवाकर नाला साफ करने के आदेश
महापौर ने निरीक्षण के दौरान ही उपायुक्त प्रदीप जैन को फोन लगाकर मौके पर बुलवाया। उन्होंने कहा, नाले की सफाई क्यों नहीं कराई जा रही है। उपायुक्त का कहना था कि जेसीबी नहीं मिल रही है। उन्होंने तत्काल ही जेसीबी बुलवाकर नाले की सफाई करवाकर गाद निकालने का निर्देश दिया। मौके पर मौजूद कार्यपालन यंत्री एचआर पांडे से भी कहा कि आप इस रोड का सीमेंटीकरण या अन्य कोई उपाय करवाकर गड्ढे भरवाओ। निरीक्षण के दौरान एमआइसी सदस्य रामगोपाल शर्मा, राजेश यादव, आशीष चटकेले, विक्की बावरे, पार्षद संतोष सारवान सहित निगमकर्मी मौजूद रहे।
पीडब्ल्यूडी नहीं करवा रही काम
यह रोड पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत आती है। तीन दिन पूर्व ही हमने यहां गिट्टी भी डलवाई थी, ताकि गड्ढों को भरा जा सके। पानी के बहाव के चलते गिट्टी बह गई है। नाला साफ करवाया जा रहा है, ताकि इससे पानी का बहाव रुके। शहर की जनता की सुविधा के लिए निगम अपनी मद से इस रोड पर काम करवा रहा है।
अमृता अमर यादव, महापौर