खंडवा. जसवाड़ी रोड स्थित निजी गार्डन में संकीर्तन के दौरान इंदौर की भजन गायिका स्वाति काले और गोपाल यादव ने खाटू श्याम के भजनों की शानदार प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान देर रात तक श्रोताओं ने भजन संध्या का आनंद लिया और प्रसादी ग्रहण की। माहेश्वरी समाज पांच दिवसीय महेश नवमी उत्सव मना रहा है। उत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धर्म पर आधारित नृत्य, धार्मिक नाटक, कपल गेम आदि की प्रस्तुतियों ने मंत्रमुग्ध कर दिया। उत्सव में दीपक धूत, संतोष राठी, दिनेश गिलड़ा, प्रियांश काकाणी, केशव बाहेती, अनुज मुंदड़ा आदि रहे। उत्सव के चौथे दिन माहेश्वरी महिला मंडल अध्यक्ष प्रिया जाखेतिया, सचिव नीता राठी कोषाध्यक्ष कविता के नेतृत्व में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। कार्यक्रम का संचालन सपना काकाणी, मनीषा भदादा, पूर्णिमा बाहेती ने किया।
निकाली विशाल यात्रा :
सोमवार प्रात 8 बजकर 30 बजे माहेश्वरी समाज श्री राम मंदिर बड़ाबम से विशाल शोभा यात्रा घोड़े, बेंड बाजे, बग्गी व भगवान महेश के रथ के साथ विशाल यात्रा निकाली । यात्रा प्रमुख मार्गों से होते हुए श्री सत्य लक्ष्मीनारायण मंदिर, माहेश्वरी भवन परमहाआरती के साथ समापन होगा। रात्रि में माहेश्वरी पंचायत के अध्यक्ष नारायण बाहेती, विजय राठी के नेतृत्व में श्री सत्य लक्ष्मीनारायण माहेश्वरी पंचायत ट्रस्ट द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।