20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खंडवा

video story : कोटवारों ने कहा : सरकार नियमित कर्मचारी घोषित कर पदोन्नति करे,  तहसीलदार बोले 10 साल से मेरी नहीं हुई

पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित जिला प्रशासन को मांगों का ज्ञापन सौंपा. चतुर्थ कर्मचारी घोषित कर सेवा भूमि पर मालिकाना हक दिया जाए

Google source verification

खंडवा

image

Rajesh Patel

Feb 25, 2023

खंडवा. कोटवारों ने जिला प्रशासन को मांगों का ज्ञापन सौंपा है। संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन देकर कहा है कि चतुर्थ कर्मचारी घोषित कर सेवा भूमि पर मालिकाना हक दिया जाए। सरकार उन्हें नियमित कर्मचारी घोषित करे। कोटवारों ने कहा कर्मचारी बनाने के साथ पदोन्नति दी जाए। ज्ञापन के दौरान तहसीलदार नितिन चौहान ने कोटवारों को समझाइस दी और कहा कि पदोन्नति का अधिकार हमारे हाथ में नहीं है, हमारे स्तर पर सभी तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं। इस दौरान तहसीलदार ने कोटवारों से यहां तक कहा कि दस साल से मेरी पदोन्नति नहीं हुई। इस दौरान कोटवारों ने कहा मांगे पूरी नहीं हुई तो चरणबद्ध आंदोलन होगा। प्रदेशभर के सभी 2800 कोटवार 20 मार्च से भोपाल में आमरण अनशन के साथ जेल भरो आंदोलन करेंगे। कई कोटवार मौजूद रहे।

अधिकार हमारे हाथ में नहीं है

ज्ञापन के दौरान तहसीलदार नितिन चौहान ने कोटवारों को समझाइस दी और कहा कि पदोन्नति का अधिकार हमारे हाथ में नहीं है, हमारे स्तर पर सभी तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं। इस दौरान तहसीलदार ने कोटवारों से यहां तक कहा कि दस साल से मेरी पदोन्नति नहीं हुई। इस दौरान कोटवारों ने कहा मांगे पूरी नहीं हुई तो चरणबद्ध आंदोलन होगा। शभर के सभी 2800 कोटवार 20 मार्च से भोपाल में आमरण अनशन के साथ जेल भरो आंदोलन करेंगे। कई कोटवार मौजूद रहे।