खंडवा. भारतीय किसान संघ मालवा प्रांत के आह्वान पर किसान नेताओं ने कलेक्ट्रेट में धरना दिया। किसान संघ का यह प्रदर्शन एक साथ 18 जिले में किया गया। कलेक्ट्रेट में एक दिवसीय धरना के दौरान किसान नेताओं ने कहा सरकार ने बाजार में 50 लाख टन गेहूं उतार दिया। निर्यात नीति पर बदलाव होने से बाजार में गेहूं के भाव एक हजार रुपए क्विंटल गिर गए। मंडी में 1700-1800 रुपए क्विंटल गेहूं बिक रहा है। पिछले साल 3 हजार रुपए क्विंटल तक गेहूं बिका। किसानों बोनस दिया जाए।
किसान ऋण कैसे चुकता करेगा
प्रदर्शन के दौरान किसान नेताओं ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा है।जिला उपाध्यक्ष सुभाष पटेल ने कहा कि समर्थन मूल्य की तौल भी चालू नहीं हुई है, किसान ऋण कैसे चुकता करेगा। नर्मदा नदी पास होने के बाद भी जिले के 84 गांव असिंचित हैं। खंडवा उद्दवहन सिंचाई उद्वहन योजना की प्रशासनिक स्वीकृत जल्द दी जाए। जिलाध्यक्ष राधेश्याम चाचरिया ने कहा आयात निर्यात नीति किसान हितैषी बनाई होनी चाहिए।
ड्यू तारीख मार्च से बढ़ाकर मई की जाए
जिला सहकारी बैंक का अल्पकालीन ऋण की ड्यू तारीख मार्च से बढ़ाकर मई की जाए। उन्होंने खंडवा में उद्वहन सिंचाई के लिए बजट जारी करे। गत दिनों बेमौसम आंधी और ओलावृष्टि से खड़ी फसलों के नुकसानी का सर्वे कराया जाए। 25 मार्च से गेहूं की एमएसपी पर खरीदी की जाएगी। धरना के दौरान ब्लाक, तहसील के कई पदाधिकारी शामिल हुए।