खंडवा. तहसीलों में अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे कोटवार गुरुवार दोपहर हाथ में कटोरा लेकर तहसीलदार से भीख मांगने पहुंचे। दरवाजे पर कोटवारों के पहुंचने पर तहसीलदार नितिन चौहान गेट पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि तरीका गलत है। होली के पहले सभी का वेतन जारी हो गया है। इस दौरान कोटवारों ने कहा पांच माह से वेतन नहीं मिला। तहसीलदार ने आश्वासन दिया है कि मांगों के लिए शासन को पत्र शासन को भेजा जाएगा। निर्णय के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। तहसीलदार के आश्वासन पर कोटवार वापस धरना स्थल पर पहुंचे। इससे पहले कोटवार हाथ में कटोरा लेकर नारे लगाए कि मामा मेरे हाथ में कटोरा पकड़ा दिया, हमारी मांगे पूरी करो। इस दौरान कोटवार संघ के सभी पदाधिकारी व कोटवार मौजूद रहे।
जिले में 1400 कोटवार हैं
इस दौरान कोटवार संघ के पदाधिकारियों ने कहा पांच माह से मानदेय नहीं मिला है। जिले में 1400 कोटवार हैं। इसमें अकेले खंडवा तहसील क्षेत्र में 300 से अधिक हैं। तहसील परिसर में दर्जनभर से अधिक कोटवार लंबित मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से अनिश्चित कालीन प्रदर्शन कर रहे हैं। यह प्रदर्शन प्रदेश स्तरीय कोटवार संघ के आह्वान पर चल रहा है। इसके बाद भी बात नहीं बनी तो पदाधिकारी उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।