17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खंडवा

Video- बहती नदी में लहराया तिरंगा, तैरते हुए दी सलामी

देशभक्ति का जज्बा...-लहरों के राजा ग्रुप ने मनाया अनुठा स्वंतत्रता दिवस

Google source verification

खंडवा

image

Manish Arora

Aug 16, 2023

खंडवा.
देशभक्ति का ऐसा जज्बा कि बहती नदी के बीच राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहराकर तैरते हुए सलामी दी। स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व आबना नदी में देशप्रेम की बयार बही। यहां तिरंगा फहराया, पानी के बीच स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि दी और वीरों को नमन करते हुए राष्ट्रगीत का गान भी किया। यह प्रयास था लहरों के राजा ग्रुप सदस्यों का, जो सदैव पानी के बीच कुछ न कुछ नया करते रहते है।
सोमवार को खंडवा के गणगौर घाट पर लहरों के राजा के सदस्यों द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर वीर शहीद, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को कुछ हटकर नमन किया। आबना नदी में युवा, बुजुर्ग, महिलाएं सभी हाथों में तिरंगा लेकर बीच नदी में आजादी के वीर शहीदों को नमन किया, तिरंगे का मान और अभिमान पानी के बीच भी कम नहीं होने दिया। तिरंगा बड़ी शान से फहराया और राष्ट्रगान की मुखर ध्वनि ने साबित कर दिया कि देश प्रेम से बड़ा कोई प्रेम नही। स्वाधीनता दिवस पर ऐसा नजारा आंखों और दिल को सुकून देने वाला था। देश के इस आजादी के अमृत महोत्सव के पर्व पर गणगौर घाट पर राजकुमार सिसोदिया, संजय शर्मा, अरविंदर सचदेव, रणजीत जागिडं, अनिल रघुवंशी, पंकज पांडे, रविश मौर्य, करण सिसोदिया, प्रकश पटेल, पवन नायक, भूपेंद्र बारंगे, गजेंद्र मालवे, अमित पसारी, हेमंत मुंदड़ा, राजेश माणिक, युसुफ राजा, प्रहलाद, नितिन चौरसिया, अभिषेक जायसवाल, भरत जत्थाप, मन्नान रंगवाला, राजीव सोनी, नितिन, अजीत यादव, राहुल, विशाल सिंह ठाकुर, कोहोजिम अली, संजीव सोनी, मनीष गुप्ता, आदि उपस्थित थे।