20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खंडवा

मुख्यमंत्री नि:शक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजनांतर्गत दृष्टिबाधित छात्रों को मिला लैपटॉप

-कलेक्टर ने तीन विद्यार्थियों को सौंपा, खिले छात्रों के चेहरे

Google source verification

खंडवा

image

Manish Arora

May 28, 2025

मुख्यमंत्री नि:शक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजनांतर्गत मंगलवार को तीन दिव्यांग दृष्टिबाधित छात्रों को कलेक्टर ऋषव गुप्ता द्वारा लैपटॉप वितरण किया गया। संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी उप संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग निकिता मंडलोई ने बताया कि दृष्टिबाधित छात्रों में प्रकाश चौहान, विनोद गौतम एवं दिलीप मुजाल्दे को लेपटॉप वितरित किया गया है।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नि:शक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजनांतर्गत 10वीं में प्रथम बार प्रवेश लेने पर एक बार एवं द्वितीय बार स्नातक/पॉलीटेक्नीक में प्रवेश लेने पर लैपटॉप प्रदाय किया जाता है, ताकि, नि:शक्त विधार्थियों को उच्च शिक्षा उपलब्ध कराकर उनको आत्मनिर्भर बनाया जा सके। इस दौरान सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग का अमला उपस्थित था। तीनों छात्रों ने बताया कि वह उच्च शिक्षा की तैयारी कर रहे है। कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने तीनों विद्यार्थियों को अच्छे से पढ़ाई कर शहर, प्रदेश का नाम रोशन करने और उज्जल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी।