
Ward residents will get relief by spraying medicine
खंडवा. बाजार से लगा नगर पालिक निगम का कुंडलेश्वर वार्ड 24 है। इस वार्ड में मच्छरों ने लोगों को पेरशान कर रखा है। रहवासियों का कहना है कि दवा का छिड़काव होने से राहत मिल सकेगी। एक और बड़ी समस्या यह सामने आई है कि वार्ड की कई गलियों में नर्मदा लाइन का पानी ही नहीं चढ़ता। लोगों का कहना है कि मोटर लगाने पर भी पानी पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल पाता है। इसी वार्ड में शनि मंदिर के पास इतवारा बाजार वाला इलाका भी आता है। यहां पक्की दुकानों में व्यवसाय करने वालों की परेशानी है कि बाजार वाले दिन उनकी डेहरी पर आने के लिए ग्राहकों को हुज्जत करना होती है। बाजार बैठकी के कारण गाड़ी भी असुरक्षित स्थान पर दूर खड़ी करना पड़ती है। इसलिए एक पार्किंग व्यवस्था की दरकार यहां है।
प्रमुख समस्याएं
- नालियों में गंदगी से पनप रहे मच्छर।
- पाइप लाइन में फोर्स से नहीं आता पानी।
- इतवारा बाजार में पार्किंग की मांग कर रहे व्यवसायी।
वर्जन...
सफाई होती है, पानी भी ठीक आता है। बस नालियों में मच्छर वाली दवा के छिड़काव की जरूरत है। मच्छरों से लोेगों को बड़ी परेशानी है।
- वंदना दीवारे
............
नर्मदा पाइप लाइन से हमारे यहां पानी नहीं चढ़ता है। गर्मी के दिनों में परेशानी बढ़ जाती है। टैंकर भी यहां नहीं आते हैं।
- अनुराधा परदेशी
............
नर्मदा लाइन का पानी फोर्स से नहीं आता। मोटर लगाने पर भी घर की टंकी में पानी नहीं चढ़ता। कई बार इसकी शिकायत कर चुके।
- कमल अग्रवाल
............
इतवारा बाजार के दिन ग्राहक नहीं आ पाते। बाजार बैठकी के कारण गाड़ी दूर खड़ी करना होती है। पार्किंग तो यहां होनी चाहिए।
- राहुल जोशी
............
मंदिरों का जीर्णोद्धार कराना है। वार्ड में दवा छिड़काव के लिए निगम कर्मचारियाें को कहा गया है। इतवारा बाजार के सुधार के लिए एस्टीमेट तैयार है।
- अनिल वर्मा, पार्षद
............
मतदाता- 2200
आबादी- 2500
मोहल्ले- 02
Published on:
17 Jan 2023 11:43 am
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
