19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

30 दिन से लटका था जंगल में नरकंकाल

मध्यप्रदेश के खंडवा में जंगल में पेड़ पर नरकंकाल लटका मिला। लोगों में दहशत और पुलिस को खुली चुनौती है अंधे कत्ल की। 20 फीट उंचा था पेड़।

less than 1 minute read
Google source verification
Was hung from the 30-day skeletons on trees in forest in khandwa

Was hung from the 30-day skeletons on trees in forest in khandwa

खंडवा. नर्मदानगर थाना क्षेत्र के ग्राम रेहटलिया के जंगल में रविवार को पेड़ से लटकता हुआ युवक का कंकाल मिला है। कंकाल करीब डेढ़ माह पुराना बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर वनरक्षक बालकराम माली जंगल में ड्यूटी पर गया था। घन्ने जंगल में ग्राम से करीब सात किमी अंदर पहुंचा तो देखा करीब २० फीट ऊंचे पेड़ पर रस्सी के फंदे पर एक कंकाल लटका था।

फांसी के फंदे से पर लटकी थी हड्ड्यिा
तुरंत वनरक्षक ने पुलिस को खबर दी। सूचना मिलते ही नर्मदानगर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। पेड़ से कंकाल को उतारकर पंचनामा बनाया गया। प्राथमिक जांच में मृतक की उम्र करीब २५-३० साल बताई जा रही है। वहीं शव करीब डेढ़ माह पुराना होने से उसकी पहचान नहीं हो सकी है। कंकाल को पुलिस ने अस्पताल में रखवाया है। मामले में मर्ग कायम कर पुलिस ने जांच शुरू की गई है।

लापता लोगों की जांच जारी, पहुंचाई खबर
इधर, कंकाल मिलने के बाद पुलिस मृतक की शिनाख्त करने के लिए उसके परिजन की तलाश में जुट गई है। पुलिस जिले के सभी थाना क्षेत्रों से लापता लोगों की जांच कर रही है। साथ ही आसपास के ग्रामों में घटनाक्रम की जानकारी दी गई है। ताकि मृतक की पहचान हो सके।

रोजाना शिकायतों का करें निराकरण
खंडवा ञ्च पत्रिका. कंट्रोल रूम में रविवार को शहर के तीनों थाना के पुलिस जांच अधिकारियों की बैठक बुलाई गई। बैठक सीएसपी शेषनारायण तिवारी ने ली। इस दौरान उन्होंने थाना के लंबित अपराधों की समीक्षा की। सीएसपी तिवारी ने सभी जांच अधिकारियों को लंबित प्रकरणों का जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही थाने आई शिकायतों पर रोजाना सुनवाई कर निराकरण करने की बात कही। इसके अलावा चालान, मर्ग सहित अन्य लंबित अपराधों को नबंवर माह में निपटाने के निर्देश दिए है।