बांध में पानी भरने के विरोध में आज से जल सत्याग्रह करेंगे डूब प्रभावित
खंडवाPublished: Oct 25, 2019 12:50:28 am
नर्मदा बचाओ आंदोलन के आह्वान पर ग्राम कामनखेड़ा में होगा विरोध


Water Satyagraha to protest against filling water in Omkareshwar dam
खंडवा. नर्मदा बचाओ आंदोलन के आह्वान पर डूब प्रभावितों का पुनर्वास किए बगैर ओंकारेश्वर बांध में भरे जा रहे पानी के विरोध में शुक्रवार से डूब प्रभावित जल सत्याग्रह शुरु कर रहे हैं। जल सत्याग्रह डूब प्रभावित ग्राम कामनखेड़ा में सुबह 11 बजे से शुरू होगा। जल सत्याग्रह को लेकर गुरुवार को नर्मदा बचाओ आंदोलन के पदाधिकारियों ने ग्राम-ग्राम पहुंचकर प्रभावितों की बैठक ली। साथ ही सत्याग्रह के लिए कामनखेड़ा में बैनर-पोस्टर लगाकर प्रदर्शन स्थल को तैयार कर लिया गया है। आंदोलन के प्रमुख आलोक अग्रवाल ने जल सत्याग्रह को लेकर गुरुवार को ग्राम घोघलगांव, टोकी, एखण्ड, कामनखेड़ा आदि ग्रामों में डूब प्रभावितों की बैठक ली। जिसमें सभी प्रभावितों ने सत्याग्रह का समर्थन किया है। वहीं शुक्रवार को सत्याग्रह में शामिल होने की बात कही। यहां बता दें 21 अक्टूबर से ओंकारेश्वर बांध में जलस्तर बढ़ाते हुए एक मीटर से ज्यादा पानी भरा गया है। इससे कुछ गांवों के रास्ते बंद हो गए हैं। साथ ही सैकड़ों हेक्टेयर जमीन पानी के बीच टापू बन गई है। उल्लेखनीय है कि शासन ओंकारेश्वर बांध को पूरी क्षमता 196.6 मीटर तक भरने की तैयारी में है। वहीं नर्मदा बचाओ आंदोलन के पदाधिकारी पूनर्वास होने तक पूर्व निर्धारित 193 मीटर तक पानी भरने की मांग कर रहे हैं।