
Yard remodeling construction to be completed by 2020 at Khandwa station
खंडवा. रेलवे जंक्शन पर यात्री सुविधाओं को लेकर रेलवे द्वारा विकास कार्य कराए जा रहे हैं। इस समय गेज परिवर्तन, यार्ड रिमोल्डिंग, एस्केलेटर, लिफ्ट और प्लेटफॉर्म विस्तारीकरण का कार्य लंबित है। जिसे देख निर्माण कार्यों को जल्द पूरा कराने की मांगों को लेकर रेल समिति सदस्य ने भुसावल मंडल डीआरएम को पत्र लिखा। पत्र का जवाब देते हुए मंडल ने स्पष्ट किया है कि स्टेशन पर यार्ड रिमोल्डिंग कार्य दो चरणों में पूरा किया जाएगा। इसमें पहला चरण पूरा करने की समय सीमा वर्ष 2020 तय की गई है। वहीं दूसरे चरण का कार्य 2021 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। यार्ड रिमोल्डिंग कार्य के लिए रेलवे द्वारा इंजीनियरिंग स्केल प्लान (इएसपी) तैयार और अनुमोदित हो चुका है। वहीं कार्य के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू की गई है। इसके अलावा गेज परिवर्तन का कार्य रतलाम मंडल और नांदेड़ मंडल द्वारा किया जा रहा है। खंडवा सेक्शन में गेज परिवर्तन कार्य जल्द शुरू होकर पूरा कराया जाएगा।
इसी वित्तीय वर्ष में लगेगी लिफ्ट व एस्केलेटर
डीआरयूसीसी सदस्य मनोज सोनी के पत्र पर जवाब देते हुए मंडल वाणिज्य प्रबंधक बी अरुण कुमार ने कहा खंडवा स्टेशन पर इस वित्तीय वर्ष में लिफ्ट और एस्केलेटर लगाए जाएंगे। इस समय स्टेशन पर दो एस्केलेटर व एक लिफ्ट स्वीकृत है। इन्हें लगाने के लिए रेलवे द्वारा प्रोक्यूरमेंट की प्रक्रिया जारी है। इधर, प्लेटफॉर्म नंबर तीन व चार पर एफओबी पर सीढिय़ों का निर्माण कार्य जल्द शुरू होने वाला है।
प्लेटफॉर्म छह पर लगेंगे दो हाई मॉक्स
रेलवे द्वारा प्लेटफॉर्म नंबर छह का विस्तारीकरण कार्य किया जा रहा है। प्लेटफॉर्म का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। इस दौरान प्लेटफॉर्म पर 1272 वर्ग मीटर लंबा टीनशेड लगाया जाएगा। साथ ही दो हाई मॉक्स लगेंगे। हाई मॉक्स लगाने के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू की गई है। प्रक्रिया पूरी होते ही हाई मॉक्स लगाने का कार्य शुरू किया जाएगा। वहीं प्लेटफॉर्म नंबर तीन व चार पर कोच पोजीशन डिस्प्ले और लाइटिंग की स्टेशन नेम प्लेट लगाने पर रेलवे जल्द विचार करेगी।
Published on:
23 Oct 2019 07:10 am
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
