6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

मौसम@ 42.6 डिग्री : वायरल, उल्टी-दस्त, बुखार के 20-25 % मरीज बढ़े, कइयों को आया चक्कर

मौसम में उतार-चढ़ाव के साथ तापमान 42.6 डिग्री पहुंच गया है। इससे सिजनल बीमारियों में इजाफा हुआ है। अस्पताल की ओपीडी में उल्टी-दस्त और बुखार के मरीजों की संख्या में 20-25 % का इजाफा हुआ है।

2 min read
Google source verification

खंडवा

image

Rajesh Patel

Jun 10, 2025

health department

मौसम में उतार-चढ़ाव से बढ़ी बेचैनी, बीएड कॉलेज की छात्रों को आकस्मिक चिकित्सा में महिला डॉक्टर ने इलाज शुरू किया

मेडिकल कॉलेज अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की लंबी कतार लगी। इस दौरान डॉ पंकज जैन ने मरीजों को सलाह दी है कि जरूरी नहीं हो तो बच्चे, बुजुर्ग, एनिमिक महिलाएं 12 से 4 बजे तक घर से बाहर निकले से बचें।

मौसम में उतार-चढ़ाव से ढाई गुना बढ़े मरीज

मौसम में उतार-चढ़ाव के साथ तापमान 42.6 डिग्री पहुंच गया है। इससे सिजनल बीमारियों में इजाफा हुआ है। अस्पताल की ओपीडी में उल्टी-दस्त और बुखार के मरीजों की संख्या में 20-25 % का इजाफा हुआ है। पिछले तीन दिन की तुलना में सोमवार को दो से ढाई गुना मरीज पहुंचे। पर्ची काउंटर से ओपीडी में लंबी कतार रही। इसमें उल्टी, दस्त और बुखार के मरीजों की संख्या अधिक रही। दोपहर तेज धूप में चक्कर आने से बेहोश होने वाली कई बालिकाएं और महिलाएं अस्पताल पहुंची।

बीएड कॉलेज में अध्ययनरत छात्र शिक्षक बेहोश

बीएड कॉलेज में अध्ययनरत छात्र शिक्षक अचानक बेहोश होकर फर्श पर गिर पड़ी। कॉलेज में अफरा-तफरी मच गई। छात्राओं और स्टाफ की मदद से आकस्मिक चिकित्सा में लेकर पहुंचे। चिकित्सकों ने चेकअप कर मरीज भर्ती कर लिया। चेकअप के बाद पता चला कि कमजोरी के कारण तेज धूप और गर्मी से बेहाल होने पर चक्कर आ गया। आकस्मिक चिकित्सा केंद्र के डॉक्टरों ने बताया कि दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक छह से अधिक बालिकाएं चक्कर से गिरने वाली आईं। ज्यादातर एनिमिक रहीं। समझाइश दी गई है।

गमछा बांध कर घर से बाहर निकले

मेडिकल काॅलेज अस्पताल के डॉ पंकज जैन ने बताया कि गर्मी के कारण वायरल, बुखार, उल्टी दस्ते के 20-25 % मरीज बढ़े हैं। उन्होंने मरीजों को सलाह दी कि जरूरी नहीं हो तो बच्चे, बुजुर्ग और एनिमिक महिलाएं दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक बाहर नहीं निकलें। जो बाहर निकल रहे हैं वह गमछा के साथ पानी पीकर बाहर निकलें। संतुलन आहार जरूरी है। तली, भुनी चीजों से बचें। खुली जगह पर बाहर के भोजन व नाश्ता से भी बचें।

जनरल मेडिसिन की ओपीडी में 300 मरीज पहुंचे

अस्पताल में जनरल मेडिसिन, सर्जरी, अर्थोपेडिक, कैजुअल्टी में सबसे अधिक लोग पहुंचे। पिडियाक्टिक में 113 मरीज पहुंचे। जनरल मेडिसिन और अर्थों में 300-300 मरीज पहुंचे। इसी तरह कैजुअल्टी में 186 मरीज को चिकित्सकों ने अटेंड किया। इसमें कई ऐसे थे जिनको रास्ते में चक्कर आ गया।